महासमुन्द पुलिस के द्वारा सायबर एवं यातायात जागरूकता अभियान के तहत कॉलेज के छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक।
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
महासमुन्द पुलिस के द्वारा जागरूकता अभियान अंतर्गत श्याम बालाजी महाविद्यालय महासमुंद में जाकर 60 छात्रों एवं शिक्षकगण उक्त कार्यक्रम में शामिल रहें।छात्रों को यातायात नियमों एवं संकेतक ,दो पहिया वाहन में तीन सवारी न चलना, बिना हेलमेट के वाहन ना चलाना, कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करना, सड़क पर चलते समय यातायात संकेतों का पालन करना, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करना, नाबालिक द्वारा वाहन ना चलाना, तीन सवारी न चलना,रोड में वाहनों का ओवरटेक ना करना, ट्रैफिक सिग्नलों का पालन करना, पैदल चलते समय जेबरा क्रॉसिंग में चलना, इमरजेंसी वाहनों को रास्ता देना इत्यादि यातायात संबंधित जानकारी देकर छात्रों को जागरूक किया।
सभी छात्रों को साइबर सुरक्षा सम्बंधित जानकारी दी गयी, किसी भी साइबर फ्रॉड होने से 1930 मे कॉल करके सूचना देने तथा किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने खाते सम्बंधित जानकारी एवं ओ टी पी नंबर नहीं बताना है कि जानकारी दी गयी l
जिला पुलिस महासमुंद सभी से अपील करती है कि हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाए, चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाए,शराब पीकर वाहन न चलाए,यातायात नियमों का पालन करे,एवं साइबर फ्रॉड होने पर 1930 मे सूचना देने तथा यातायात व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करे।"
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.