Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, September 19, 2024

रतनपुर-कोटा मुख्य मार्ग पर स्थित टूटे हुए पुल के निर्माण के मुद्दे को लेकर आज कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

 रतनपुर-कोटा मुख्य मार्ग पर स्थित टूटे हुए पुल के निर्माण के मुद्दे को लेकर आज कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस






रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट



रतनपुर....आज रतनपुर रेस्ट हाउस में क्षेत्रीय विधायक अटल श्रीवास्तव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं में से एक कोटा रतनपुर मुख्य मार्ग पर टूटे हुए पुल के मुद्दों पर बात की उनका कहना है कि वर्तमान सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है और क्षेत्रवासियों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रही है जिसको जगाने के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ता एकजूट होकर आंदोलन करेंगे आंदोलन की तैयारी को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रेस्ट हाउस में बैठक आयोजित की गई थी जिसकी तैयारी को लेकर चर्चा की गई विदित हो की 21 तारीख को अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में रतनपुर बिलासपुर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम का ज्ञापन रतनपुर थाने में दिया गया है रतनपुर-कोटा मुख्य मार्ग पर स्थित  चापीनाला का पुल पिछले डेढ़ वर्ष से अधिक समय से टूटा हुआ है, जो कि पिछले साल बारिश में ढह गया था। लेकिन लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी इसका पुनर्निर्माण या मरम्मत कार्य नहीं किया गया है। पुल निर्माण के मुद्दे को लेकर स्थानीय विधायक अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में शासन प्रशासन को 21 तारीख तक अल्टीमेट दिया गया है अगर 21 तारीख तक पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, तो 21.9.2024 को बिलासपुर कटघोरा  मुख्य मार्ग NH 130 में चक्का जाम किया जाएगाआज की प्रेस वार्ता में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने बताया कि पुल निर्माण को लेकर कई बार आवेदन दिया जा चुका है यहां तक के विभागीय मंत्री व उपमुख्यमंत्री अरुण साव को भी अवगत कराया गया है फिर भी इस ओर ध्यान नहीं देने से विधानसभा में भी इस मुद्दे को लेकर आवाज बुलंद की गई थी फिर भी भाजपा की सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे पा रही है भाजपा की सरकार को कुंभकर्णी नींद से जागने का अब एक ही विकल्प है 21 तारीख को कटघोरा बिलासपुर मार्ग पर चक्का जाम किया जाएगा उसके बाद भी अगर भाजपा सरकार इस ओर ध्यान नहीं दी, तो हम इस पुल के नाले पर जल सत्याग्रह करके भी आंदोलन करेंगे यह आंदोलन जब तक पुल नहीं बन जाता तब तक किसी न किसी रूप में जारी रहेगा क्योंकि यह कोटा क्षेत्र की जनता के लिए सबसे बड़ी समस्या है रतनपुर कोटा आने जाने में लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है अब देखने वाली बात यह होगी कोटा पुल के मुद्दे को लेकर विधायक के इस आंदोलन से सरकार के ऊपर कितना असर होता है या फिर यूं ही लोगों को टूटे हुए पुल से आवागमन करने पर मजबूर होना पड़ेगा  इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे विधायक अटल श्रीवास्तव,ब्लॉक अध्यक्ष कोटा आदित्य दिक्छित,ब्लॉक अध्यक्ष यासिन ख़ान,पूर्व अध्यक्ष आनद जायसवाल,मदन कहरा,सुभाष अग्रवाल, नीरज जायसवाल,आशीष शर्मा, शीतल जायसवाल,दामोदर सिंह,सबलू पांडेय,पुष्पकांत कश्यप,राजा रावत, रवि रावत, रियाज़ खोखर,अभिषेक मिश्रा, शिवा पांडे,हारून बेग,संतोष साहू,महावीर साहू,शैलेंद्र सिंह,पूर्णिमा वैष्णव,कुमारी यादव,सरोज कौशिक,संजय कोशले, पावक सिंह,संजय जायसवाल,कृष्ण डगर्जी,सुशीला मानिकपुरी,संजू जायसवाल,रामनिहोरा कमलसेन सहित आसपास ग्रामीण के सरपंच एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे|

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad