मैट्स विश्वविद्यालय मुख्य परिसर गुल्लु आरंग में मैट्स कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा स्नेह मिलन समारोह का आयोजन
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
मैट्स कॉलेज के वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा नवप्रवेशी विद्यार्थियों हेतु मैट्स विश्वविद्यालय मुख्य परिसर गुल्लु आरंग में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मैट्स कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. ए जे खान एवम विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से विभागाध्यक्ष शिक्षकवृंद तथा विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों सहित मैट्स कॉलेज के विद्यार्थियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात मैट्स कॉलेज के विद्यार्थियों एवम उपस्थित सभाजनों ने मैट्स विश्वविद्यालय के महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया जी का जन्मदिवस मनाया। वरिष्ठ विद्यार्थियों ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर स्वागत किया तत्पश्चात् मैट्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ ए जे खान ने विद्यार्थियों को अपने प्रेरक प्रसंग द्वारा मंत्रमुग्ध किया एवम विद्यार्थियों के अनुरोध पर एक गीत गायन करके अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने एवम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया जी द्वारा मैट्स कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रदत्त चांसलर स्कालरशिप एवम फ्री बस सहित अनेक सुविधाओं का लाभ लेने का संदेश दिया । तत्पश्चात् विद्यार्थियों अनेक प्रकार के नृत्य और खेलों का आयोजन किया। साथ ही मिस्टर फ्रेशर एवम मिस फ्रेशर का अवार्ड भी दिया गया। कार्यक्रम आयोजित करने हेतु वरिष्ट विद्यार्थियों की कमेटी के सदस्य लेखराम भूमिका यामिनी त्रिलोक याशु एवम अन्य विद्यार्थियों का अतुलनीय योगदान रहा। इस अवसर पर मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया कुलपति प्रो डॉ के पी यादव महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया कुलसचिव श्री गोकुलानंद पंडा जी ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगल कामना प्रेषित किए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.