मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जनदर्शन में बढ़ी सुविधाएं
सी एन आइ न्यूज़, पुरुषोत्तम जोशी ।
रायपुर, मुख्यमंत्री के जनदर्शन में बड़ी संख्या में प्रदेश वासी प्रत्येक गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पहुंचते हैं, और मुख्यमंत्री उनसे मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर
त्वरित निराकरण के लिए अधिकारीयों को निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जनदर्शन में दूर-दराज से प्रदेश के सभी जिलों से आने वाले लोगों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जनदर्शन में आए लोगों की सुविधा को लेकर मुख्यमंत्री ने स्वयं निर्देश दिए हैं।
जिसके बाद आज जनदर्शन में पहुंचे लोगों के लिए सुविधाएं और बेहतर हुई हैं, मुख्यमंत्री निवास में प्रवेश आसानी से , बिना परेशानी के हो रहा है। लोगों के लिए चाय-पानी एवं स्वल्पाहार का प्रबंध भी किया गया है।
जनदर्शन में आए दिव्यांगजनों की सुविधा के मद्देनजर उनके लिए बैट्री चालित ऑटो भी उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही मोबाइल मेडिकल यूनिट तैनात कर आगंतुकों की स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.