जिला सिवनी मध्यप्रदेश
प्रधान जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश ने झाड़ू लगाकर दिया सफाई का संदेश
सी एन आई न्यूज सिवनी 29 सितंबर 2024 - माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमान सतीश चंद्र राय के निर्देशन में न्यायालय में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 29 सितंबर दिन रविवार को जिला एवं सत्र न्यायालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत न्यायालय भवन एवं परिसर में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री सतीश चंद्र राय सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों ने भी न्यायालय भवन परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री सतीश चंद्र राय ने स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ करते हुए न्यायालय परिसर की सफाई की तथा अन्य न्यायाधीशों ने भी अपने अपने न्यायालय भवन एवं न्यायालय परिसर में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई का कार्य किया। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत श्री लक्ष्मण कुमार वर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,श्रीमती मनीषा बसेर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, श्री के.एम.अहमद प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्रीमती प्रेमा साहू द्वितीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री बलवीर सिंह धाकड़ तृतीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री जयदीप सिंह सोनबर्से अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री तेज प्रताप सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री ठाकुर प्रसाद मालवीय द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड, श्री विक्रम सिंह डावर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्रीमती अर्चना यादव न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी,श्री अंशुल ताम्रकार न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्री केशव गुप्ता न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्रीमति तनु गुप्ता न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, सुश्री रंजना डोडवे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय शिवनी की पैरालीगल वालंटियर श्रीमती राजेश्वरी(वर्षा)सिंह ठाकुर ने भी न्यायालय परिसर में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई का कार्य किया। इस अवसर पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री सतीश चंद्र राय ने सभी न्यायिक अधिकारियों से अपेक्षा किया है कि वे अपने-अपने न्यायालय कक्ष, विश्राम कक्ष आदि की स्वच्छता का ध्यान रखें। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यह हम सभी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है कि अपने आस-पास सफाई का ध्यान रखा जाए और गंदगी करने वालों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया जाए। स्वच्छता अभियान 2 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगा। जिससे न्यायालय परिसर स्वच्छ और स्वस्थ बना रहे।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.