विधायक चातुरी नंद के आतिथ्य में गांड़ा समाज ने धूमधाम से मनाया नुवाखाई
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
*विधायक के नेतृत्व में निकाली गई रैली
सरायपाली 29/09/2024 : छत्तीसगढ़ गांड़ा समाज द्वारा सरायपाली में धूमधाम से नुवाखाई मिलन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद शामिल हुईं।
गांड़ा समाज द्वारा रैली के रूप में नगर का भ्रमण किया गया। रैली में जय स्तंभ चौक में विधायक चातुरी नंद के पहुंचने पर बाजे गाजे के साथ स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चातुरी नंद ने कहा कि समाज की एकजुटता का ही पहचान है कि आज एक मजदूर की बेटी सरायपाली की विधायक है। समाज आज संगठित होकर आगे बढ़ रहा है जिसमें हर वर्ग का बड़ा योगदान है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को नुवाखाई की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक रामलाल चौहान, अजा आयोग के पूर्व सदस्य पुनीत राम चौहान समेत अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में बच्चों की आकर्षक प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ नागरिकों का शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कृष्णा चौहान प्रेमलाल चौहान उदय लाल चौहान, चंपत लाल चौहान, पुष्पलता चौहान, राखी चौहान, जगदीश चौहान, केंवरा चौहान लक्ष्मी चौहान कैलाशो चौहान बिशिकेशन बाघ राघुलाल बाघ रामलाल चौहान गौतम चौहान, प्रमोद ग्वाल, परशु चौहान, कृष्णा चौहान, सुबोध गर्डिया, मनराखन सोनवानी, उसत लाल चौहान, सुखीराम चौहान, ओमप्रकाश चौहान, विशिकेशन बाघ, रघु बाघ, प्रमोद सागर, प्रेम चौहान, कुशल सिंह चौहान, आनंद राम चौहान, फगुराम चौहान, दयाराम चौहान, बिरंची बेताल, सुरेश नाग सुंदर चौहान चमरा दीप घुराऊ चौहान, ईश्वर चौहान, हेमचंद हंसा, कैलाश तांडी, समेत गांडा समाज के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक हजारों की संख्या में उपस्थित थे।
मंच संचालन देव प्रसाद चौहान और आभार प्रदर्शन जगदीश चौहान ने किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.