पखांजुर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट। मो-6268535584
गौ रक्षा को लेकर नगरपंचायत पखांजूर अध्यक्षा ने लिया अहम् कदम वही पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर किया प्रेस वार्ता
क्षेत्र में गौ वंश की तस्करी का मामला गहराया जहा राजनैतिक गलियारों में मानो हड़कम सी मच गई सालों से गौ वंश की सुरक्षा में काम कर रही मोनिका साहा अब वर्त्तमान में नगरपंचायत पखांजूर की कमान संभाली हुई है आज भाजपा के कुछ लोग द्वारा उन्ही को आईना दिखाने का काम करते हुए गौ वंश की रक्षा करने का आवेदन दे दिया गया जिसपर नगरपंचायत अध्यक्षा द्वारा प्रेस वार्ता किया और पुरे मामले का खुलासा किया जिसपर
मोनिका साहा नगरपंचायत अध्यक्षा द्वारा बताया गया की पूर्व से ही गौ वंश सुरक्षा को लेकर लड़ाई जारी है और आज महज तीन माह हुए नगरपंचायत की जिम्मेदारी संभाले हुए हु और गौ वंश की रक्षा को लेकर अब स्थानीय किसान संघ पत्रकार संघ हिन्दू संघठन के साथ निरंतर संपर्क में है और क्षेत्र में चल रहे गौ तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने का सालो से प्रयास जारी है और आगे भी गौ वंश की सुरक्षा को लेकर साथ ही सुदुर्ग इलाके में काम कर रहे पत्रकारों पर अक्सर गलत इलज़ाम लगाकर उन्हें गलत फ़साने जैसा मामला सामने आता है ऐसे में पत्रकारों में डर का माहौल सुकमा जैसे मामले उदाहण बने है घर से निकल कर काम करने वाले पत्रकारों की सुरक्षा जरुरी है वही स्थानीय पत्रकारों की सुरक्षा को भी लेकर स्थानीय शासन प्रशासन से बैठक कर प्रदेश के उच्च पद पर बैठे शासन के सभी को अवगत कराउंगी ऐसे में अब इस मामले को लेकर स्थानीय लोग आने वाले नगरपंचायत चुनाव से जोड़ रहे है और वर्त्तमान पदस्त अध्यक्षा के कार्यकाल को सवालो के घेरे में लाने का प्रयास दिखाई पड़ता है जो लोगो में जमकर चर्चे का विषय बन गया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.