स्व.श्री देवी प्रसाद जी चौबे शास.महाविद्यालय गंडई में प्राध्यापकों की कमी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गंडई द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा
खैरागढ छुईखदान गंडई। अभाविप गंडई नगर मंत्री आकाश जायसवाल ने बताया कि स्व.श्री देवी प्रसाद चौबे शास. महाविद्यालय गंडई में लेखांकन और गणित के छात्रों पढ़ाने के लिए प्राध्यापक नहीं है और प्राध्यापक के कमी होने से विद्यार्थियों को शिक्षा से वंचित होना पढ़ रहा है जो की छात्रों के भविष्य के लिए चिंतन विषय है व महाविद्यालय में प्राध्यापक की कमी होने के कारण महाविद्यालय विद्यार्थियों की नियमित पढ़ाई नहीं हो पा रही है इस कारण महाविद्यालय के विद्यार्थियों बहुत को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण छात्रों के परीक्षा फलक व भविष्य भी हो सकता है इसलिए छात्रहित को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी ने स्व. श्री देवी प्रसाद चौबे शास.महाविद्यालय गंडई के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए यह मांग की और चेतावनी भी दिया की सात दिन के भीतर छात्रहित मे फैसला किया जाए व लेखांकन और गणित के छात्रों को पढ़ाने के लिए महाविद्यालय में जल्द से जल्द प्राध्यापक की व्यवस्था की जाए
अन्यथा ऐसा नही होने पर अभाविप ने उग्र आंदोलन की आंदोलन की चेतावनी दी l
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.