Breaking news
कबीरधाम जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कलेक्टोरेट कार्यालय के विभिन्न जिला कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया
कलेक्टर ने सख्त हिदायत देते कहा- रोजाना देरी से आने वाले अधिकारी-कर्मचारी अपना रवैया सुधार ले
जिला अधिकारियों को फील्ड भ्रमण की सूचना पटल पर देना होगा, निर्धारित दिनों में ही फील्ड भ्रमण करें
कवर्धा, 25 सितम्बर 2024।कबीरधाम जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज सुबह 10 संयुक्त कलेक्टोरेट परिसर में संचालित विभिन्न जिला कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया और जिला स्तरीय कर्मचारियो से आवश्यक जानकारियां ली। कलेक्टर श्री वर्मा में निरीक्षण करते हुए विभाग के अधिकारी-कर्मचारियो को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि शासकीय कार्यालय का समय सुबह 10 निर्धारित है, निर्धारित समय पर अपनी उपस्थिति होनी चाहिए। उन्होंने जिला अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि अगर उनके क्षेत्र भ्रमण अथवा दौरा निर्धारित है तो अपने कार्यालय के सूचना पटल पर फील्ड भ्रमण की जानकारी अवश्य दे। निर्धारित दिनो में ही क्षेत्र भ्रमण में जाना सुनिश्चित करें, ताकि दूर-दराज से आने वाले ग्रामीण, किसानों, तथा किसी योजना के आवेदन देने आए ग्रामीण-किसानों कोअनावश्यक परेशानियां ना हो। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान एक कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिसे शोकॉज नोटिश जारी करने के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर ने कलेक्टोरेट कार्यकाल में सुरक्षा तथा निगरानी की दृष्टि से लगाए गए सीसी कैमरे की जानकारी ली।
नवपदस्थ कलेक्टर श्री वर्मा ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य, खनिज, आदिमजाति, भूअभिलेख, आबकारी, जिला कोषालय, सहित डिप्टी कलेक्टर, अपर कलेक्टर न्यायायल का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने रोजाना देरी के आने वाले कर्मचारियों की जानकारियां भी ली। उन्होंने देरी के पहुचने वाले कर्मचारियों को अपना रवैया सुधारने के लिए भी सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर डॉ मोनिका कौडों, डिप्टी कलेक्टर श्री बीआर देवांगन सहित अधीक्षक श्री राजेन्द्र धुर्वे उपस्थित थे।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.