श्रीसुदर्शन संस्थानम में धूमधाम से मना हरितालिका महोत्सव
पुरी शंकराचार्य के आशीर्वाद से जिलाध्यक्ष रंजीता शर्मा के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम संपन्न
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर - श्रीगोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर अनन्त श्री विभुषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वतीजी महाराज द्वारा संस्थापित संगठन आनंदवाहिनी द्वारा श्रीसुदर्शन संस्थानम रावाभांठा रायपुर में हरितालिका तीज महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में बिरगांव , रायपुर , दुर्ग , भिलाई , महासमुंद , भाटापारा , कवर्धा , बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ के कोने - कोने से आनन्दवाहिनी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पहुंचे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान शिव पार्वती एवं श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य जी के तैल चित्र पर पूजन और सामूहिक गुरु वंदना तथा हनुमान चालीसा पाठ से हुआ। जिसके बाद धनेली , बिरगांव आदि स्कूलों के बच्चों ने शिव तांडव , सुआ नृत्य एवं पर्यावरण पर आधारित नृत्य किया। इस कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने के साथ - साथ हरितालिका महोत्सव में सम्मिलित पांच सौ से भी अधिक महिलाओं को साड़ी भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में धरसीवा की पूर्व विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा , विजया पाठक भोपाल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल तिवारी , ममता साहू , अभिनेत्री मोना सेन , कविता सिंह , कुंदन सिंह , पद्मावती साहू , अर्चना द्विवेदी , सोनल शर्मा , खुशी साहू सहित असंख्य मातृशक्तियां विशेष रूप से उपस्थित थी। इस कार्यक्रम को आनन्दवाहिनी की प्रदेशाध्यक्ष एवं अन्तर्राष्ट्रीय संयोजिका सीमा तिवारी , रायपुर जिलाध्यक्ष रंजीता शर्मा एवं उपाध्यक्ष सुनीता शर्मा ने संबोधित करते हुये सभी को संस्था के प्रकल्पों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन आदित्य वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश नंदन श्रीवास्तव ने किया , वहीं पुरी शंकराचार्यजी के आशीर्वाद से आनन्दवाहिनी रायपुर जिलाध्यक्ष रंजीता शर्मा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में आदित्यवाहिनी के राष्ट्रीय महामंत्री विजय शर्मा , पीठ परिषद के प्रदेशाध्यक्ष नवनीत तिवारी , आदित्यवाहिनी प्रदेशाध्यक्ष टीकाराम साहू , महामंत्री संदीप पांडेय , बजरंग गुप्ता , शिव गोविंद सिंह , रामानुज तिवारी सहित राकेश राजगढ़िया , रंजय सिंह , संजय सिंह , उत्तम शर्मा इत्यादि उपस्थित थे। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में आनन्दवाहिनी के गीता तिवारी , वंदना तिवारी , सुरेखा परिहार , खुशबू शर्मा , अलका सिंह , सुनीता शर्मा , सुनीता सिंह , हिना पांडेय , उषा शुक्ला , श्रद्धा शुक्ला , जयति दुबे , रेणु सिंह , सुषमा साहू , साधना शुक्ला , उमा साहू , शकुन साहू , भूमिका शर्मा , रेनू तिवारी का विशेष योगदान था।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.