पत्रकारों का रोको खून, जल्द बनाओ पत्रकार सुरक्षा कानून के नारे के साथ पत्रकार सलमान खान की हत्या के विरोध में ज्ञापन दिया
अंबाह मुरैना। मध्यप्रदेश के राजगढ में टी वी चैनल और हिन्दी दैनिक के पत्रकार, सलमान अली को बाइक सवार अपराधियों ने 9 बर्षीय पुत्र के समक्ष गोलियों से भून डाला।
सनद रहे कि 9 फरवरी को भी कुछ अपराधियों ने छुरा और तलवार के साथ उनके समाचार दफ्तर में घुसकर इनपर जानलेवा हमला किया था। जिसके बाद काफी समय तक इलाज में रहने के बाद ये स्वस्थ्य हुए थे। इसके बाबजूद भी पुलिस प्रशासन के लापरवाही के कारण उनकी मौत हो गई।
स्थानीय पत्रकारों ने इस वारदात की तीखी भर्त्सना करते हुए मध्यप्रदेश सरकार से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और मृत पत्रकार के परिवार को बीस लाख रुपये मुआबजा और आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। पत्रकारों ने पत्रकारों का रोको खून, जल्द बनाओं, पत्रकार सुरक्षा कानून का भी नारा दिया घटना के विरोध में गुरुवार को अंबाह में पत्रकारों के द्वारा प्रदेश के राज्यपाल के नाम एसडीएम को 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिसमें पत्रकारों के द्वारा मृतक पत्रकार सलमान खान के हत्यारों को शीध्र पकड़ने,परिजनों को 20 लाख की सहायता राशि देने सहित एक परिवारीजन को शासकीय नौकरी दिए जानें की मांग के साथ साथ अन्य दो मांगे भी पत्रकारों के हित मे शीध्र पूरी करने की बात कही गई इस दौरान पत्रकार राजवीर शर्मा, अजय जैन, वीरेंद्र सिंह परिहार, मीनू खान, मलखान सिंह परमार, लालमन तोमर, आशीष शर्मा, सतेंद्र राजावत, भीमसेन तोमर, महेंद्र सखवार, मोनू तोमर, योगेंद्र सिंह तोमर सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.