भव्य डी जे डांस प्रतियोगिता किरवाई मे बड़ चढ़ के भाग लिए अनेक डांसर
सिमगा - बीती रात 12 सितंबर दिन गुरुवार को ग्राम किरवई के दुर्गा चौक में सूर्योदय गणेश उत्सव समिति के द्वारा "भव्य डी जे डांस प्रतियोगिता" का शानदार अयोजन रखा गया था , जिसमें छत्तीसगढ़ कोने कोने से चर्चित डांस ग्रुप से अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। साथ ही कार्यक्रम को संपूर्ण तरीके से संचालित कराने के लिए निर्णायक के लिए सर हेमंत साहू जी( अध्यक्ष नृत्य संघ खैरागढ़ राजनांदगांव दुर्ग) व मंच संचालक डी के निषाद जी रायपुर से विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था, उक्त कार्यक्रम के विषय में उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में अच्छी अच्छी टीमों ने हिस्सा लिया था, वही अयोजन के सम्बंध में मंच डेकोरेशन लाइट,साऊंड सिस्टम और प्रतिभागियो के लिए रुकने की व्यवस्था आदि के लिए सूर्योदय गणेश उत्सव समिति एवम समस्त ग्रामवासी की जमकर तारीफ किए चूंकि यह अयोजन का प्रथम वर्ष था उस हिसाब से बहुत ही अच्छी व्यवस्था थी, साथ ही कार्यक्रमका लाइव प्रसारण यू ट्यूब पर "लुकेश पटेल" चैनल पर भी हो रहा है। सामूहिक नृत्य में प्रथम पुरुस्कार 'नृत्या डांस ग्रुप भिलाई दुर्ग', द्वितीय इनाम'हमर छत्तीसगढ़ ग्रुप सरायपाली बसना' व तृतीय ईनाम'H boys ग्रुप रायपुर' और युगल नृत्य में प्रथम इनाम जॉनी एंड ऋतुल बिलासपुर, द्वितीय आर्या निषाद डुएट सड्डू व तृतीय वी बी ब्रदर्स रायपुर ने एवम एकल नृत्य में प्रथम रितेश देवांगन रायपुर, द्वितीय सूरज निषाद झलप व तृतीय इनाम दिव्या निषाद शिवरीनारायण से प्राप्त किए । कार्यक्रम के विशेष सहयोग के रूप में रोहित साहू (कर्मा टेंट साउंड एवम लाइट डेकोरेशन),शिवचरण पाल जी, हीरा साहू जी (चंदीयापथरा), कमलेश साहू जी, ठाकुर साहू जी, टिकेंद्र देवांगन जी, पवन पाल जी, डी के देवांगन जी, कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समस्त डांसर प्रतिभागी, दर्शक, यू ट्यूबर बंधु, प्रिंट मीडिया एवम् सूर्योदय गणेश उत्सव समिति व समस्त ग्रामवासी को हार्दिक बधाई एवम् शुभकामनाएं तुषार मानिकपुरी (अध्यक्ष गरीब कल्याण सामाजिक संगठन) ने प्रेषित किए ।
सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.