थाना कवर्धा
जिला-कबीरधाम (छ.ग.)
दिनांक 02.09.2024
अवैध धन लाभ अर्जित करने की नियत से शराब विक्रय करने वाले पर कवर्धा पुलिस की कार्यवाही
74 पौवा देशी प्लेन शराब किमती-8500/-रूपये एवं मोटर सायकल क्रमाक CG 09 JQ 1087 बरामद
01 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के विरूद्व 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही
गिरफ्तार आरोपी- निर्मल सारथी पिता रघुनाथ सारथी उम्र 20 वर्ष सकिन कांझेटा थाना पांडातराई जिला-कबीरधाम (छ.ग. )
थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियो एवं अवैध कार्यो पर अंकुश लगाने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार(भा.पु.से.), अति.पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/क्राईम) श्री प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने पर दिनांक 02/09/2024 को कवर्धा थाना पुलिस स्टाफ अवैध जुआ, सट्टा एवं आबकारी कार्यवाही पर टाउन/देहात रवाना हुआ था। दौरान भ्रमण के मुखबीर से सूचना मिली कि दर्रीपारा कवर्धा मे एक व्यक्ति अपने मोटरसाइकल में अवैध धन अर्जित करने की नियत से शराब विक्रय कर रहा है,कि मुखबीर सुचना के आधार पर पुलिस स्टाफ द्वारा दर्रीपारा नगर के पास रेड कार्यवाही किया। कार्यवाही दौरान एक व्यक्ति को शराब रखे पकड़ा गया। जिसे नाम- पता पूछने पर अपना नाम निर्मल सारथी बताया, जिसे मुखबिर सूचना से अवगत कराकर देशी शराब रखकर विक्रय करने पूछताछ कर विधिवत तलाशी लिया गया तलाशी दौरान निर्मल सारथी के कब्जे से दो सफेद रंग के प्लाटिक के बोरी में 74 पाव देशी प्लेन शराब जुमला किमती 8500/रूपये एवं मोटर सायकल CG 09 JQ 1087 को बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट पाये जाने से आरोपी निर्मल सारथी के विरूद्व विधिवत कार्यवाही कर ज्यूडिश्यिल रिमाण्ड में माननीय न्यायालय पेश किया गया है। पृथक से जप्त मोटर सायकल को राजसात करने की कार्यवाही की जा रहीं है। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा भविष्य में भी अपराधिक गतिविधियों में शामिल असमाजिक तत्वों के विरूद्व कड़ी से कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।
महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी-
प्र.आर.- बालक दास टंडन
आरक्षक- अजय वैष्णव, लक्ष्मण सिंह, भारतनाथ योगी
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.