ग्राम पंचायत बिलाड़ी में भोजली विसर्जन बाजे-गाजे के साथ धूमधाम व हर्षों उल्लास पूर्वक किया गया
रिपोर्टर अजय नेताम
तिल्दा नेवरा
तिल्दा नेवरा :- रायपुर जिले के तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिलाड़ी में पोला पर्व के दिन हर्षों उल्लास व धूमधाम से भोजली विसर्जन किया गया। छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार भोजली का पर्व मित्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। ये त्योहार अच्छी बारिश और अच्छी फसल के लिए शगुन के तौर पर माना जाता है।सोमवार को तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिलाड़ी में भोजली तिहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। 10 दिनों तक गांव की महिलाओं और युवतियों ने भोजली सेवा के बाद सोमवार को पोला पर्व के दिन भोजली विसर्जित किया। इसके लिए सक्ति माता मंदिर पर कार्यक्रम भी रखा गया था। भोजली विसर्जन में भारी संख्या में महिलाएं और युवतियां शामिल हुईं,इसमें गांव वाले भोजली गीत गाते हुए गाजे-बाजे के साथ छोटी छोटी लड़किया अपने सिर पर भोजली बोही हुई थी और गांव के मुख्य मुख्य मार्ग से भम्रण करते हुए गांव के गतवा तालाब तक पहुंचे। उसके उपरांत लड़किया की टोली भोजली गीत गाने के बाद पुरा श्रद्धा पूर्वक विधि विधान पूर्वक भोजली की पूर्जा अर्चना करने के पश्चात् अपने अपने परिवार व ग्राम वासियों की सुख समृद्धि की कामना की गई फिर उसके उपरांत भोजली को विसर्जित किया गया
बता दें कि 10 दिन पहले भोजली की बुआई की जाती है। हर रोज शाम को भोजली गीत का आयोजन रखा जाता है। इस दौरान देवी की पूजा-अर्चना की जाती है। इसके बाद पोला पर्व के दिन भोजली विसर्जन किया जाता है। इस मौके पर मुख्य रूप से अशोक धुव्र , राजु यादव , सचिव अश्वनी यदु , पंकज यदु , गुमान पाल , रोहित पाल , विजय धुव्र , देवचरण यादव , विज्जु धुव्र , सिब्बु पाल , यशवंत , रमेश पाल , यादव , छवि पाल , प्रभु पाल , राजेन्द्र पाल , डिगेश यादव , एवं सैकंडो की संख्या में ग्रामवासियों की उपस्थिती थी ।
पोला पर्व के अवसर पर कार्यक्रम भी रखा गया था, जिसमे मटकी फोड़, खोखो, जलेबी दौड़, आदि खेल बच्चों के उत्साहवर्धन के लिये रखा गया था, व जितने वाले के लिए इनाम भी रखा गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.