बैल दौड़ में योगेन्द्र चंद्रवंशी विजेता
छुरिया से राजू मंडावी की रिपोर्ट।
छुरिया =टाटेकसा-पोला के पावन पर्व पर वनांचल क्षेत्र ग्राम टाटेकसा में समस्त ग्रामवासियों के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार की तरह इस वर्ष भी बैल दौड़ का कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के शुरूआत मां सरस्वती के तैल चित्र पर तिलक लगाकर पुजा अर्चना किया गया। इसके तत्पश्चात बैल दौड़ाया गया ।ईनाम में क्रमशः1001,701,501,251 रखा गया था।
इस कार्यक्रम में सरपंच नरसिंग यादव, ग्राम पटेल नारायण साहु, सुरेश माली, प्रताप चंद्रवंशी, दुर्गेश नंदेश्वर,खोरबहारा कुंजाम, गोपीराम , बिष्णु राम,अम्बे निषाद, दशाराम गावड़े,छेरका चन्द्रवंशी,सुरज लाल,संतावन कंवर,सुकराज चंद्रवंशी ,कारुटोला ग्राम पटेल साहूकार,एवं आसपास के ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.