एएसपी दीपमाला कश्यप हुई गोल्ड मेडल से सम्मानित
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर - गत दिवस अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर का पांचवा दीक्षांत समारोह का गरिमामय आयोजन सम्पन्न हुआ।
समारोह में विभिन्न विषयों पर पीएचडी , डिग्री एवं उच्च शिक्षा में प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त मेघावी छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस दीक्षांत समारोह के दौरान 64 विषयों में 92 गोल्ड मेडल , 48 पीएचडी उपाधि और 35 हजार 291 विद्यार्थियों को विभिन्न उपाधियां प्रदान की गईं।
वहीं 164 छात्राओं ने टॉप-10 में स्थान बनाकर अपनी कड़ी मेहनत और लगन का प्रमाण दिया। इस गरिमामयी दीक्षांत समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपमाला कश्यप ( वर्तमान पदस्थापना जोनल पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा बिलासपुर) को बैचलर ऑफ लॉज़ में प्रवीण्य सूची में छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम स्थान मिलने पर उच्चतम न्यायालय के न्यायाधिपति प्रशांत मिश्रा , छत्तीसगढ़ प्रदेश के महामहिम राज्यपाल रमेन डेका , प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं बिलासपुर विधायक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ जनों की उपस्थित में गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। बताते चलें बिलासपुर में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) उमेश कश्यप इनके पति हैं और रिशिता कश्यप तेरह वर्षीया एवं रित्विजा कश्यप नौ वर्षीया इनकी दो सुपुत्रियां हैं। एएसपी दीपमाला को गोल्ड मेडल मिलने से इनके परिवार के साथ - साथ पुलिस विभाग में भी हर्ष व्याप्त है। इनकी इस विशेष उपलब्धि पर सभी ने इन्हें शुभकामनायें एवं बधाई देते हुये इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.