एस.एस.गर्ल्स कॉलेज मे "क्राफ्ट डेमोनस्ट्रेशन अवेयरनेस प्रोग्राम " तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजन
(Three Day Workshop on Craft Demonstration cum Awareness Programme)
गोंदिया एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित एस.एस. गर्ल्स कॉलेज गोंदिया के इन्क्युबेशन इनोव्हेशन सेल, करियर गाइडेंस सेल एवं हँडडिक्राफ्ट सर्विस सेंटर, नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में " Craft Demonstration cum Awareness Programme (CDAP) का आयोजन किया गया l
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना जैन द्वारा किया गया l कार्यक्रम में श्री. अवधेश ठाकूर डायरेक्टर हँड क्राफ्ट, नागपुर, द्वारा छात्राओं को start-up संबंधी सरकार के विविध प्रोग्राम एवं योजनाओं संबंधी जानकारी दी गई l श्री. विजय बहेकार गणेश शिक्षण संस्था, गोंदिया, द्वारा छात्राओं में उपस्थित विभिन्न सुप्त गुण को कैसे रोज़गार का स्वरूप दे आत्मनिर्भर बना जा सकता है इस संबंध में मार्गदर्शन किया गया I श्री. नंदकिशोर साखरे, संयोजक ODOP द्वारा छात्राओं को तीन दिन दिये जाने वाले प्रशिक्षण संबंधी मार्गदर्शन किया गया I
महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं को बांबू आर्ट, पेंटींग, एम्ब्रॉयडरी, फ्लॉवर मेकिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही जो छात्राएँ अपना उद्योग प्रारंभ करना चाहती है उन्हें योग्य सभी प्रकार का मार्गदर्शन दिया जाएगा l प्रशिक्षण में प्रशिक्षित छात्राओं द्वारा बनाये गये विविध प्रकार के प्रोडक्ट के प्रदर्शन का आयोजन कर सहभागी सभी छात्राओं को सर्टीफिकेट भी प्रदान किये जायेंगे l
प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह का संचालन एवं प्रास्ताविक डॉ. जी. ए. भालेराव द्वारा प्रस्तुत किया गया l कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन डॉ. खांडेकर द्वारा किया गया l
कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. जी. ए. भालेराव, डॉ. खांडेकर, डॉ. खटवानी, प्रा. सहारे, प्रा. ब्राह्मणकर, डॉ. खोब्रागडे एवं छात्राओं ने सहयोग दिया l
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.