बाजार चौक युवा गणेत्सव समिती ने भगवान गणेश जी की ( प्रतिमा) को हर्षों उल्लास पूर्वक विदाई दी
गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तु जल्दी आ के जयकारा से गांव भक्ति मय में लिन हो गया
रिपोर्टर अजय नेताम
मो . नं . 8817641714
तिल्दा नेवरा ग्राम अल्दा में गणेश चतुर्थी का पर्व दस दिनों से हर्षोंउल्लास पूर्वक मनाया गया मंगलवार को गणेश जी का हवन पुजन कर पूर्णाहुति दी गई । गणेश भगवान के उत्सव पंडाल स्थलों पर धार्मिक अनुष्ठानों के साथ शोभायात्राएं निकाली गईं।
गणेश जी की प्रतिमाओं का तलाब में वर्सजन किया गया। धुमधाम व उमंग-उत्साह के साथ गणपती को विसर्जित करने के पहले गंजानंद के कान में अपने मन की बात कह गयी
ग्राम अल्दा में गणेश पूजन स्थलों से गणपति की प्रतिमाओं को गाजे-बाजे के साथ गांव के मुख्य मुख्य मार्गों से शोभायात्रा निकाली गई । विधि विधानपूर्वक गणपति ( गणेश जी ) की प्रतिमाओं का जल में विसर्जन किया गया।
सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु ने अपनी उपस्थिती दी गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तु जल्दी आ के जयकारा से गांव भक्ति मय में डुब गया । गणेश भगवान की प्रतिमाओं को ढ़ोल नगाड़ों की मधुर स्वर लहरियों के बीच नाचते-गाते और भक्ति से सराबोर होकर पहुंचे। गणेश भगवान की प्रतिमाओं को जल में विसर्जन के दौरान युवतियों और महिलाओं ने नृत्यों की प्रस्तुतियां दीं।
गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं ने हवा में अबीर, गुलाल उछालकर खुशियां मनाईं। एक दूसरे के चेहरे पर गुलाल लगाई। शोभा यात्रा में पुष्पवर्षा भी किया गया ।
बजार चौक युवा गणेत्सव समिती में मुख्य रूप से पीयूष वर्मा , हिमांशु यादव , टिकेंद यादव , आयुष यादव , लोकेश यादव , प्रियांशु वर्मा , विजय यादव , जगेश वर्मा ,
आशीष वर्मा
(बाजार चौक युवा समिति ग्राम अल्दा)
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.