डी.डी.नगर सेक्टर 2 में धूमधाम के साथ मनाया गया शरद पूर्णिमा पर्व ।
सी एन आइ न्यूज पुरुषोत्तम जोशी । रायपुर -आश्विन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को समर्पित पर्व शरद पूर्णिमा डी. डी. नगर सेक्टर 2 रायपुर के क्षेत्र वासियो द्वारा प्रतिवर्ष की परंपरा के अनुसार धूमधाम से मनाया गया । क्षेत्र में प्रतिवर्ष नौ दिनों तक माता दुर्गा की पूजा -आराधना की जाती है। दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है, शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर में माता लक्ष्मी जी को खीर पूडी़ का भोग लगाकर पूजा कर भोजन प्रसादी सभी भक्तों को वितरण की गई। इस उत्सव में शामिल रहे, सन्नी अवस्थी, लक्की अवस्थी, शुभम,अजय रजक,के के यदु,दामोदर शर्मा, श्रवण शर्मा, संजूगुप्ता ,राम ठाकुर,दुर्गेश तिवारी,विक्कि पांडे,रोहित अरोरा, नितिन रजक,आशीष परिहार, श्रीमती सीमा शर्मा, श्रीमती पुष्पा शर्मा, श्रीमती शांति गुप्ता, श्रीमती बबलि बिंद्रा,राखी शर्मा ,कविता रजक,कनक रजक,सहित बड़े संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.