महिला बाल विकास विभाग अम्बाह परियोजना का पोषण माह सम्पन्न
----------------------------------------
उत्कृष्ट पोषण थाली बनाने वाली कार्यकर्ता, सहायिकाएं हुईं सम्मानित
----------------------------------------
अम्बाह। महिला बाल विकास विभाग अम्बाह परियोजना द्वारा 1सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक चलाए जा रहे पोषण माह का समापन आज महात्मा लोचनदास विद्यालय के सभागार में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर पोषण थाली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट थाली बनाने वाली कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें मंजुलता शर्मा ने प्रथम, विनीता श्रीवास्तव ने द्वितीय और कीर्ति सक्सेना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।इस अवसर पर अन्तरा फाउंडेशन की डा.रुपिका और शुभभ मिश्रा ने महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर चर्चा की। परियोजना अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने गर्भवती,धात्री व किशोरी बालिकाओं को संतुलित आहार टीएचआर के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम सेवक शर्मा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विजय शर्मा,अमर शहीद सम्मान सेवा समिति के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह तोमर , पर्यवेक्षक भगवती उमरैया ,मधु रजक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं और क्षेत्रीय हितग्राही उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.