धनतेरस के अवसर पर खरीदारी करने बाजार में उमडी़ भीड़ ,
सी एन आइ न्यूज -पुरुषोत्तम जोशी । रायपुर -आज धनतेरस के पावन अवसर पर रायपुर के बाजार में बेतहाशा भीड़ दिखाई दी। प्रत्येक व्यक्ति अपनी आवश्यकता के अनुसार खरीदी में व्यस्त दिखाई दिया । राजधानी रायपुर की लगभग ४०वर्ष पुरानी राजस्थान मिष्ठान भंडार चूडी़ लाईन में लोगों ने पेडा़,बर्फी,कलाकंद के साथ काजूकतली,रसगुल्ला,गुलाबजामुन की खरीदी की, मिष्ठान के संचालक नरेश जोशी ने बताया की उनकी दुकान में ग्राहकों की संतुष्टी का विशेष ध्यान रखा जाता है। और हमारी दुकान के समोसे एवं कचोडी़ पूरे राजधानी वासी चाव के साथ खाते है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.