थाना सिमगा पुलिस द्वारा छात्राओ को कराया गया थाना सिमगा का भ्रमण
स्वामी आत्मानंद स्कूल सिमगा की छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंची थाना सिमगा
सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
सिमगा:- थाना में होने वाले दैनिक कार्यों एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर दी गई जानकारी छात्राओं को सायबर अपराध, नवीन कानून एवं यातायात के सबंध में भी दिया गया विस्तृत जानकारी
शनिवार को स्वामी आत्मानंद स्कूल सिमगा की छात्राएं अपने शिक्षिकों के साथ थाना में होने वाले कार्यो की बेसिक जानकारी हेतु शैक्षणिक भ्रमण पर थाना सिमगा पहुचे। जिसमे थाना प्रभारी थाना सिमगा एवं थाना स्टाप द्वारा सभी छात्राओ को थाना प्रभारी कक्ष, मुंशी कक्ष, विवेचक कक्ष, महिला एवं पुरूष बंदी गृह दिखाया गया। साथ ही सायबर सबंधी अपराध से बचने एवं जागरूक रहने, बैड टच, गुड टच, यातायात नियमो एवं नवीन कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिससे स्वामी आत्मानंद स्कूल सिमगा से आये सभी छात्राएं काफी प्रसन्न एवं उत्साहित नजर आएं। इस दौरान कई छात्राओं द्वारा पुलिस एवं न्यायालय संबंधी कार्य, विभिन्न अपराध में सजा आदि से संबंधित सवाल पूछे गए, जिसमें थाना स्टाफ द्वारा बहुत ही सरल रूप में जवाब देकर छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.