वृंदावन हाल रायपुर में गाँधी जयंती पर हुआ भब्य काब्य सम्मेलन एवं विमोचन
दो अक्टूबर को गाँधी जयंती के पावन अवसर पर रायपुर के सिविल लाइन स्थित वृन्दावन हाल में नवकलमकार साहित्य मंच द्वारा भब्य काब्य सम्मेलन एवं विमोचन का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें विभिन्न जिलों के कलमकारों ने शामिल होकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया।
इस पावन अवसर पर डाँ.कमलेश प्रसाद शर्माबाबू कटंगी-गंडई द्वारा लिखित छत्तीसगढ़ी शिशु एवं बाल गीत कविता संग्रह का विमोचन आदरणीय मुख्य अतिथि डाँ. समरेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि जनाब मीर अली मीर, संरक्षक शालिक राम तिवारी,छंदविज्ञ श्री सुखदेव सिंह अहिलेश्वर, साहित्यकार श्री भागवत साहू,श्री तुका राम साहू तरुण के हाथों सम्पन्न हुआ।
इस बाल गीत कविता संग्रह में दो भाग है प्रथम भाग 'आँगनबाड़ी महूँ जाहूँ और दूसरा भाग 'आबे तँय चुप-चुप चंदा ' है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डाँ.समरेंद्र सिंह ने वर्तमान में साहित्य सृजन का जिक्र करते हुए अपने पूर्व के अनुभवो को साझा किया और कलमकारों को नव सृजन के लिए प्रेरित किया वहीं जनाब मीर अली मीर जी ने वर्तमान समय में साहित्य में हो रही वर्तनी दोष की ओर इंगित करते हुए श्रेष्ठ शब्दों के साथ पोठ साहित्य सृजन के लिए कलमकारों का मार्ग प्रशस्त किया।श्री सुखदेव सिंह अहिलेश्वर जी ने अपनी चिर परिचित अंदाज में गीत कविता सुनाकर सबका मन मोह लिया। विभिन्न क्षेत्रों से आए कलमकारों ने अलग-अलग विषय और विधा पर गीत कविता सुनाकर जमकर ताली बटोरी। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ आंदोलन से जुड़े मुखर वक्ता उदयभान चौहान,एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन के अध्यक्ष रीतू राज साहू एवं अन्य सदस्यों के साथ आमा मउर के गीतकार मिनेश साहू की उपस्थिति सराहनीय रही।
कार्यक्रम का सफल संचालन, संचालक द्वय तुका राम साहू तरुण एवं जाजू प्रवीण सतनामी ने अपने निराले अंदाज में करके अंतिम समय तक कलमकारों को हँसाते और गुदगुदाते रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.