शक्ति , साहस और अच्छाई की ओर प्रेरित करती है माँ दुर्गा- --जगजीत सिंह भाटिया
छुरिया से राजू मंडावी की रिपोर्ट।
छुरिया- खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बैरागीभेड़ी और ग्राम केकतीटोला में क्वार नवरात्रि के पावन पर्व पर ग्राम बैरागीभेड़ी टिपागढ़ मंदिर व ग्राम केकतीटोला में माँ दुर्गा प्रतिमा स्थापना पर श्री भाटिया ने ज्योत प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री संजय सिन्हा महामंत्री ,श्री किशोर यादव अन्य पिछडा वर्ग मोर्चा महामंत्री, श्रीमती तीजन बाई मानिकपुरी जनपद सदस्य, भुखन धनकर युवा मोर्चा महामंत्री उपस्थित रहे।
श्री भाटिया ने आगे कहा कि दुर्गा नवरात्रि में माता दुर्गा की पूजा व उपासना की जाती है ,जो शक्ति और साहस की प्रतीक है नव दिनों तक माता की अलग अलग रूपो में उनकी पूजा की जाती है गरबा डांडिया रास जैसे नृत्य किये जाते है और कुछ लोग उपवास भी रखते है हिन्दूओ का नवरात्रि एक महत्वपूर्ण त्योहार है जो नव रातों व दस दिनों तक चलता है अच्छाई पर बुराई की जीत,जिन्होंने महिसासुर नामक राक्षस को पराजित किया था जिसे दशहरा उत्सव के रूप में मनाया जाता है ।इस अवसर पर ग्राम बैरागीभेड़ी से श्री हेतराम साहू ,संतोष गजपल्ल, गोपेंद्र राव, प्रेमलाल साहू ,धन्नू धनकर एवं ग्राम केकतीटोला से पेमेन्द्र यादव ,मंगलू परतेती, शंकर मानिकपुरी व बढ़ी संख्या में ग्रामवासीगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.