Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, October 15, 2024

अवैध मादक पदार्थों के प्रकरणों में प्रभावी विवेचना हेतु आयोजित की गई दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला

 अवैध मादक पदार्थों के प्रकरणों में प्रभावी विवेचना हेतु आयोजित की गई दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला 



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


बिलासपुर - पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों से संबंधित प्रकरणों पर बिलासपुर रेंज एवं सरगुजा रेंज के जिलों के पुलिस अधिकारियों हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो के आंचलिक इकाई कार्यालय के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।




 इसमें बिलासपुर रेंज के कुल 66 तथा सरगुजा रेंज के 08 अधिकारी भौतिक रूप से उपस्थित होकर तथा ऑनलाईन के माध्यम से सरगुजा रेंज के 24 पुलिस अधिकारीगण उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किये। रेंज स्तर पर आयोजित इस कार्यशाला में प्रशिक्षित अधिकारीगण अपने-अपने जिलों में अन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे।

                                             पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार मादक पदार्थों से संबंधित प्रकरणों पर पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज के पर्यवेक्षण में बिलासपुर रेंज एवं सरगुजा रेंज के जिलों के पुलिस अधिकारियों के लिये दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का बिलासपुर रेंज मुख्यालय में दिनांक 14 एवं 15 अक्टूबर को सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में बिलासपुर रेंज एवं सरगुजा रेंज के पुलिस अधिकारीगण शामिल हुये। गत दिवस 14 अक्टूबर 2024 को रजनेश सिंह पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया तथा दिनांक 15 अक्टूबर को प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन डॉ० संजीव शुक्ला पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज द्वारा किया गया। डॉ. संजीव शुक्ला पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि अपराध का मूल कारण नशा है , इस पर प्रभावी कार्यवाही तथा त्रुटिरहित विवेचना के साथ-साथ अपराधियों को अधिकतम सजा हेतु प्रयास किये जाने के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने उपरांत जिले में अन्य पुलिस अधिकारियों को भी प्रशिक्षित करने हेतु डॉ. शुक्ला द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को निर्देशित किया गया। वहीं रजनेश सिंह पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि वर्तमान में युवाओं में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति के कारण उनकी अपराध में संलिप्तता हो रही है। मादक पदार्थों के प्रकरणों की विवेचना में कोई गलती ना हो तथा प्रकरणों में शत-प्रतिशत दोषसिद्धि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये प्रशिक्षण विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा जो जानकारी दी गई है उसे ग्राह्य कर उसका व्यवहार में उपयोग करने कहा गया। नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो के आंचलिक इकाई के सहायक निदेशक आर.एस. जोशी द्वारा देश और राज्य में नशीली दवाओं की तस्करी का वर्तमान परिदृश्य एवं एनसीबी की भूमिका , एनडीपीएस और अन्य मादक पदार्थों की पहचान और वर्गीकरण , एनडीपीएस मामलों में दोषमुक्ति का विश्लेषण विषय पर तथा अधीक्षक अनिल कुमार द्वारा एनडीपीएस अधिनियम व पीआईटीएनडीपीएस अधिनियम की प्रमुख विशेषतायें , तलाशी , जप्ती और नमूनाकरण , ड्रग डिस्पोजल विषय पर भौतिक रूप से प्रशिक्षित किया गया। संयुक्त संचालक इंदौर/रायपुर रितेश रंजन द्वारा ऑनलाईन फाइनेंसियल इन्वेस्टीगेशन विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में बिलासपुर रेंज के जिलों से सुश्री रमा पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सक्ती , श्रीमती मोनिका ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोरिया तथा श्रीमती मधुलिका सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेंज कार्यालय बिलासपुर सहित राजपत्रित/अराजपत्रित स्तर के बिलासपुर रेंज के 66 तथा सरगुजा रेंज के 32 विवेचना अधिकारी लाभान्वित हुये। प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन के अंत में सुश्री रमा पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सक्ती द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad