Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, October 17, 2024

छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ की बैठक

 छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ की बैठक




 राजधानी रायपुर में जहां रायपुर, बिलासपुर, बालोद, जांजगीर एवं आसपास के सभी व्यापारी सम्मिलित हुवे।

जहां प्रदेश अध्यक्ष शेखर वर्मा जी के अध्यक्षता में नए उद्योग व्यापार संबंधी जानकारी दिए । आने वाले समय में कार्यशाला लगाने और नए उद्योग नए व्यापार के बारे में जानकारी देने हेतु योजना बनाई गई जिसमें आधुनिक खेती फूड सेक्टर इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर कुटीर उद्योग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की शुरुआत गारमेंट व्यवसाय औद्योगिक क्षेत्र में सामान की सप्लाई टेंट एवं इवेंट कार्य की जानकारी  सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग असेंबलिंग दोना पत्तल का प्लेट थाली निर्माण



 एवं मशीन सप्लाई मिनरल वाटर पैकेजिंग राइस मिल प्रीकास्ट बाउंड्री एंड ब्रिक्स निर्माण प्लास्टिक इंडस्टरीज अलमारी ऑन कलर निर्माण बैटरी निर्माण लोकल उत्पाद का इंपोर्ट एक्सपोर्ट एव असेंबलिंग संबंधित अनेक व्यवसाय के बारे में जानकारी हेतु तहसील और जिला स्तरीय कार्यशाला लगाने की योजना बनी है । प्रदेश मीडिया प्रभारी ईश्वर पटेल ने जानकारी दिया कि आने वाले समय में बिलासपुर, जांजगीर , राजिम, दुर्ग ,अभनपुर, धमतरी ,बालोद सहित अलग-अलग स्थान पर योजना बनाई जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा नए उद्योग व्यापार चालू किया जा सके और चल रहे व्यापार को अधिक से अधिक उन्नति की ओर ले जा सके ।

अन्य जिले से आय सभी उद्यमियों ने उद्योग भवन रायपुर तथा कृषि विश्वविद्यालय का भी भ्रमण किया




इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप टिकरिहा , ललित साहू प्रदेश कोषाध्यक्ष, कुबेर चंद्राकर प्रदेश संयोजक सदस्यता, मशीष साहू प्रदेश संयोजक कार्यक्रम, गोविंद साहू प्रदेश संयोजक मीडिया, त्रिलोचन साहू रायपुर जिला अध्यक्ष, विनोद रात्रे जिला सचिव, व्यापारी साथी – ललित साहू, गोविंद साहू, लोकेश सूर्यवंशी, एस के पैगवार, दूजे कुमार, विक्रम कुमार, हेमंत पैगवार, पुरुषोत्तम परिहार राखी डहरे, सूर्यकांत डहरे, कौशल कुमार, विक्रम सूर्यवंशी,दिलेंद्र मंजारे, सत्यम भवानी, पुनीराम सूर्यवंशी, मिथिलेश, धर्मेंद्र आनंद, राजेंद्र कुमार,सागर मधुकर, राकेश सूर्यवंशी, कलाराम सूर्यवंशी, रामसागर हरबंश सूर्यवंशी, सचिन भवानी, संतोष प्रधान, मनहरण लाल, शैलेश गढ़वाल, बाबूलाल गढ़ेवाल, प्रतिक राज, डमेश प्रधान, देवनारायण गढ़ेवाल,विनोद मंजारे, बी आर सत्यार्थी, मनोज रात्रे उपस्थित रहे।


जांजगीर से विक्रम कुमार की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad