नंदन स्मेल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड को जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र के खिलाफ में ग्रामीण कर रहे न्यायलय की ओर रूख करने की तैयारी !
--------------
ग्रामीणों का महिनो से चल रहा विरोध प्रदर्शन।
------------------
अजय नेताम रिपोर्टर
तिल्दा-नेवरा। उद्योग स्थापना को लेकर पंचायत द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर ग्रामीण जन सड़क की लड़ाई के पश्चात न्यायलय की शरण में जाने की तैयारी कर रहे हैं । गौरतलब हो कि रायपुर जिला तिल्दा-नेवरा जनपद परिक्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत परसदा में नंदन स्मेल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड उद्योग की स्थापना हेतु ग्रांम पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र कुछ माह पूर्व दिया गया था ,इसकी भनक लगते ही ग्रामीणों में आक्रोश का स्वर हिलोरें मारने लगा । विरोध स्वर पंचायत परिसर में गूंजने लगा , आखिरकार ,ग्राम सभा में इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया गया । लेकिन वहीं इधर उद्योग परिसर की निर्माण कार्य जारी रहा । इससे आक्रोशित ग्रामीण जनों ने तिल्दा से सिमगा मार्ग पर बहुतायत संख्या में अनिश्चितकालीन धरना देते हुए चक्का जाम कर भड़ास निकाली । गरमाते माहौल को भांपते हुए तहसील प्रशासन ने सक्षम अधिकारी से ग्रामीणों का बैठकी करवाने का आश्वासन देकर गरमाते माहौल को शांत कराया ,इधर ग्रामीणों को प्रशासन से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहा । वहीं उद्योग को दिये गये अनापत्ति प्रमाण पत्र को रद्द करने व प्रस्तावित उद्योग स्थापना के विरोध में ग्रामीण जनों ने मुख्यमंत्री , राजस्व मंत्री सहित संबंधित विभागीय मंत्रियों के अलावा जिला कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को परिपत्र सौंपा है ,अब ग्रामीण जन इस मामले को हाइकोर्ट ले जाने की तैयारी कर रहे हैं ,इधर माना जा रहा है कि इस मामले पर उद्योग प्रबंधन की सांसें फूलने लगी है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.