जिला सिवनी मध्यप्रदेश
लखनादौन के मढईघाट पर धू – धू कर जला ट्रक
सी एन आई न्यूज सिवनी – दिनांक 30/09/2024 जिले के लखनादौन थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 44 मड़ई घाटी के पास सुबह के समय एक हादसा हो गया। जहां चलते ट्रक में अचानक आग लग गई और बीच सडक में ट्रक धू-धू कर जल गया। जानकारी के अनुसार ट्रक सिवनी तरफ से जबलपुर की ओर जा रहा था। जब वह मड़ई घाटी के समीप पहुंचा तो अचानक उसमें आग लग गई। ड्राइवर ने हालात को भाॅपते हुए ट्रक को रास्ते में खड़ा कर दिया।
जैसे ही ट्रक में आग लगी चालक परिचालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की जानकारी लखनादौन पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद लखनादौन पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। जहां आग पर काबू पाया जा सका। जिस जगह ये घटना घटित हुई वहां वाहनों और लोगों का लगातार आना-जाना अधिक होता है। यदि घटना के दौरान लोग मौजूद रहते या वाहनों का आना-जाना होता या जिस ट्रक में आग लगी वह ट्रक अन्य किसी वाहन से टकरा जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लखनादौन थाना प्रभारी के. पी. धुर्वे ने बताया कि सूचना मिली थी की मड़ई के समीप एक ट्रक पर आग लग गई है। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। उन कारणो का पता लगाया जा रहा है कि आग किन कारणों से आग लगी ।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.