पखांजूर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट। मो-6268535584
पखांजूर में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया मां लक्ष्मी जी की पूजा
पखांजूर परलकोट क्षेत्र में बड़े ही हर्ष उल्लास और धूमधाम से मनाया गया मां लक्ष्मी जी की पूजा जहां पर हर घरों में मां लक्ष्मी जी की पूजा की गई लोगों ने रात को शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी का पूजन कर धना, धान्य और खुशहाली का आर्शीवाद मांगा। तथा लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना करते वक्त महिलाएं द्वारा पांचाली की पाठ पढ़ी गई एवं पूजा संपन्न होने के तत्पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया, शहर के अलग-अलग मोहल्लों में विशेष तौर पर बंगाली समुदाय के लोगों में लक्खी पूजा को लेकर गजब का उत्साह दिखा। लोगों ने माता लक्ष्मी की विधिवत आराधना कर धन धान्य आदि का वरदान मांगा। मान्यता है कि इस माता लक्ष्मी धरती पर भ्रमण करने आती है और अपने भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के लोगों ने मां लक्ष्मी जी की पूजा करने के साथ-साथ सुख-समृद्धि की कामना की और देर रात आतिशबाजी का लुत्फ उठाया। लोगों ने अपने घरों को बिजली की रंगबिरंगी झालरों से आकर्षक तरीके से सजाया, वहीं शाम ढलने के बाद मिट्टी के दीयों से घरों को रोशन कर दिया,तथा मोबाइल पर एक-दूसरे को लक्ष्मी पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही महिलाओं के साथ घरों को सजाने और खरीदारी करने में जुटे रहे। बाजार में दिनभर रोशन देखने को मिली। खासकर मिठाई और आतिशबाजी की दुकानों पर भारी भीड़ रही। महिलाओं ने घरों में कई तरह पकवान बनाए और आंगन में लाल-गुलाबी, सफेद रंगों से रंगोली सजाई। शाम को सुख-समृद्धि दायिनी देवी महालक्ष्मी का घर-घर पूजन किया गया। इसके बाद आतिशबाजी का दौर शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा। हालांकि, रात 10 बजे के बाद पटाखों पर प्रतिबंध था, लेकिन देर रात तक रंग-बिरंगी अनार, फुलझड़ी के साथ कई पटाखे फोड़े गए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.