आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच छत्तीसगढ़
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
छत्तीसगढ़ के सभी आंगनबाड़ी केन्द्र 8 नवम्बर को रहेंगे बंद.केन्द्र और राज्य सरकार के काम काज होगे ठप्प .सभी जिला मुख्यालय मे धरना रैली प्रदर्शन कर मान.प्रधानमंत्री और मान. मुख्यमंत्री छ.ग.के नाम सौंपा जायेगा ज्ञापन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच छत्तीसगढ़ के प्रांतीय बैठक मे लिया गया निर्णय।
गौरतलब छत्तीसगढ़ मे महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों मे कार्यरत कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं जीने लायक वेतन बुढ़ापे की सहारा पेंशन ग्रेजुएट ,समूह बीमा योजना इत्यादि जैसे मूलभूत सुविधाओ के साथ ही साथ केन्द्र संचालन मे प्रतिदिन आ रही दैनिक व्यवहारिक लम्बित समस्याओं को राज्य सरकार को समय समय ,अवगत पर कराते आ रहे है।
केन्द्र संचालन और विभागीय योजनाओ के विभिन्न योजनाओ के सफल क्रियान्वयन और उसका लाभ जन जन को पहुंचें इसके लिये भी चिन्तित है और उस कार्य को भी कर रहे हैं। पर्याप्त सुविधा और उचित प्रशिक्षण के अभाव के बाद भी सभी जानकारियां मोबाईल या विभाग के मंशानुरूप कर रहे हैं.
विभागीय कार्यों . आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन के साथ ही साथ बी.एल.ओ.निर्वाचन.एनजीओ का और अन्य विभागो का बहुउद्देशीय
ये ही कार्यकर्ता के रूप मे भी काम कर रहे .सचिव महिला एव बाल विकास का समय समय पर जारी आदेश कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं से विभागीय कार्य के अलावा दुसरा कार्य ना लिया जाये इसका भी कही कोई पालन नही हो रहा है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को स्वय सरकार कहती है मानसेवी है और ड्रेस नही पहनने पर मानदेय काटना,ड्रेस को ही पहचान बताना कहां तक सही है जब की ये स्वयं उस गांव के बेटी बहु है उनको सब पहचानते है और जानते वास्तव मे ड्रेस की जरूरत तो उसके लिये है जो सुपरवाइजर पद पर हैं बीस पच्चीसी केन्द्र अलग अलग गांव मे माह मे कभी कभार जाती है उसके लिये यह जरूरी है।
यह और दुखद बात है कि विभागीय गतिविधियों के संचालन मे आ रही समस्याएं,शासन के मंशानुरूप मिलने वाली सुविधा जैसे.समय पर हर माह के 5 तारीख तक मानदेय भुगतान,मिनी का पूर्ण करने मे हो रहे। भ्रष्टाचार,सहायिकाओ को रिक्त कार्यकर्ता के पद पर पदोन्नति दिये जाने की विसंगति,मोबाईल और नेट सुविधा की बात करने और अपनी मूलभूत सुविधाओ की बात करने,अपने हक की आवाज को शासन प्रशासन तक रखने वाले संघ पदाधिकारियों को लक्ष्य मे रख कर सेवा बर्खास्तगी की कार्यवाही को संयुक्त मंच ने 20/9/2024 को विभागाध्यक्ष (संचालक के साथ बैठक कर चर्चा की गई ज्ञापन सौंपा गया,इसी तरह ड्रेस के संबंध मे चर्चा की गई लेकिन उसके कोई सार्थक परिणाम नही आने से क्षुब्ध है ,और शासन का ध्यानाकर्षण करते हुए.संयुक्त मंच के दिनांक 19/10/24 को रायपुर मे आयोजित बैठक मे निर्णय लिया गया कि 8/11/24 को पूर्व मै सौंपे गये और लम्बित 15 सूत्री मांग पत्र के निराकरण.
श्रीमती सुमन यादव मंच पदाधिकारी के बहाली और सुपरवाइजर के लिये भी ड्रेस कोड लागू करने तथा विभाग के अन्तर्गत एक स्थान पर तीन वर्ष से अधिक समय से पदस्थ अधिकारी कर्मचारियो के स्थानान्तरण अन्यत्र किये जाने सबंध माग को लेकर एक दिवसीय प्रदेश भर के हर जिला मे धरना प्रदर्शन काम बंद केन्द्र बंद कर किये जाने का निर्णय लिया गया।
संयुक्त मंच की बैठक मे, श्रीमती रूक्मणी सज्जन,प्रान्ताध्यक्ष बस्तर,श्रीमती सरिता पाठक,प्रांन्ताध्यक्ष,409, हेंमाभारती,प्रगतिशिल, कल्पना चंद,पार्वती यादव,कबीरधाम,संतोषी वर्मा, राजनांदगांव, पिंकींठाकुर लता तिवारी खैरागढ़, सुधा रात्रे महासमुंद, जयश्री राजपुत, आर.पी.शर्मा, सौरायादव,विश्वजीत.देवेन्द्र पटेल.संयुक्त मंच के प्रमुख घटक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे इन्हीं विषयों पर बसना ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती संतोषी यादव की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं का बैठक दिनांक 21/10/ 2024 को कृषि उपज मंडी बसना में रखा गया जिसमें सभी सेक्टर के सेक्टर अध्यक्ष श्रीमती ललिता सिदार(चनाट) श्रीमती रूप कुंवर चौहान (साजापाली) श्रीमती तुलसी (भुकेल) श्रीमती मथुरा सम्राट (लंबर) श्रीमती विभा साहू (बरौली) श्रीमती स्वामिनी चौहान (बसना) व अन्य सदस्य उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.