*जिला सिवनी मध्यप्रदेश*
दो पैरो से खडे होकर आपस में लड़ती नजर आई दो बाघिन..
इस रोमांच भरे वीडियो को ’पर्यटकों ने कैमरे में कैद कर लिया
सी एन आई न्यूज सिवनी –
दिनांक 16/10/2024 जब आप समय निकालकर बडे ही फुर्सत में जंगल सफारी करने जाए और आपको बाघ नजर ना आए तो आप थोडे मायूस जरूर होंगे लेकिन जब कभी आपका सामना बाघो से हो जाए वो भी दहाडते हुए ऐसा रोमांच भरा नजरिया कौन नही देखना चाहेगा कुछ ऐसा ही नजारा देखने मिला एमपी के सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व के महाराष्ट्र बॉर्डर से लगे खुरसापार क्षेत्र से रोमांचक वीडियो सामने आया है।
जहां बिन्दू और बी 2 नामक दो बाघिन आपस में भिडती नजर आ रही है जिसे किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया । जैसे ही दोनों बाघिन की लड़ाई शुरू होती है,वह एक दूसरे पर पंजे से वार करते नजर आ रही है और उनकी दहाड़ने की आवाज जंगल मे गूंजने लगती है। वही पर्यटकों ने इस रोमांचक नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया में शेयर कर दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे है।
*जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.