राष्ट्रीय स्तर पर रंगोंली,अल्पना, मांडना (Rangoli Compititions) प्रतियोगिता का नि:शुल्क आनलाईन
आयोजन ।
सी एन आइ न्यूज -पुरुषोत्तम जोशी ।
रायपुर- आंगन को रंगोली से सजाओं स्पर्धा-2024
"दीपोत्सव -2024"* *( रंगोंली प्रतियोगिता) (Rangoli Compititions)*रायपुर .महाकोशल कला परिषद , रायपुर (छत्तीसगढ़)
लॉयन्स एवं लियो क्लब आफ रायपुर ग्रेटर, We For Nation, महाकोशल कल्याण प्रसाद शर्मा ललित कला महाविद्यालय, रायपुर, के द्वारा
दीपोत्सव / राम- सीता का अयोध्या आगमन उत्सव / राम की रावण पर विजय का उत्सव /माता शबरी के श्री राम / राम राज्य विषय पर
28अक्टूबर 2024 धनतेरस
31अक्टूबर2024,दीपावली
02नवंबर2024,गोवर्धन पुजा
इन तीन तिथियों में आन लाईन के लिए:
रायपुर एवं रायपुर के बाहर के प्रतिभागियों के लिए आन लाईन प्रात: 10:00 बजे से रात 08:00 बजे तक राष्ट्रीय स्तर पर रंगोली रेत से,फूल से,चांवल या विभिन्न अनाज के दानों से,या अन्य किसी भी एक माध्यम में अल्पना,मांडना,स्पर्धा
के आयोजन में (पानी के ऊपर ,पानी के नीचे रंगोंली, भी की जा सकती है ) पांच आयु वर्ग: शालेय, महाविद्यालयीन, अमहाविद्यालयीन, महिला एवं व्यवसायिक वर्ग में किया जा रहा है,
आनलाईन प्रतियोगिता के पुरस्कार:
हर वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा साथ ही अनेक प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे
प्रत्येक प्रतिभागी को आनलाईन प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जाएगा.
प्रतियोगिता पांच वर्गों में आयोजित की जायेगी:
प्रथम वर्ग- शालेय वर्ग,
कक्षा 01 से 08 कर के लिए,
विषय: दीपोत्सव
द्वितीय वर्ग-
कक्षा 09 से 12 तक
विषय: राम-सीता का अयोध्या आगमन उत्सव ।
तृतीय वर्ग- महाविद्यालयीन वर्ग,
विषय: राम का रावण पर विजय उत्सव ।
चतुर्थ वर्ग-, व्यावसायिक वर्ग
विषय: माता शबरी के श्री राम ।
पांचवा वर्ग -महिला, अमहाविद्यालयीन
विषय: रामराज्य परिकल्पना ।
इस स्पर्धा में प्रतिभागियों को दिए गए विषय पर ही रंगोली का निर्माण तीन तिथियों में करना होगा। न्यूनतम एक दिन की प्रविष्टि या अधिकतम तीनों दिन की प्रविष्टियां की फोटो व वीडियो भेजी जा सकती है.
रंगोली की डाईंग पुरी हो जाए तो उसकी तस्वीर भेजनी है, आपकी डाईंग में क्लर हो जाए तो उसकी फोटो, तथा अंत में पूर्ण हो जाए तो उसकी फोटो एवं छोटा -छोटा वीडियो भेजना है .
प्रतियोगिता में पुरस्कृत व चयनीत रचनाओं के फोटो प्रदर्शनी महाकोशल कला वीथिका रायपुर में की जाएगी।
प्रदर्शनी के समापन पर चित्रकला स्पर्धा के पुरस्कार वितरित किये जाएगें।
आनलाईन स्पर्धा में भाग लेने के लिए अपने नाम, पासपोर्ट साइज अपना फोटो, किस वर्ग में भाग लेंगे,दो पुरानी पेंटिंग या रंगोंली की फोटो, मोबाइल नंबर, पता, शहर, राज्य के साथ लिखकर भेजें.
लाॅयन जे.एस.ठाकुर "राजु"
0958475005
डा. प्रवीण शर्मा
09425522762
को इन नंबरो पर व्हाट्स अप कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.