दिनांक 18 नवम्बर 2024
बोरियाखुर्द में 21 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव के आयोजन हेतु बैठक संपन्न
दिनांक 29 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक होगा आयोजन
रायपुर:- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में गायत्री परिवार बोरियाखुर्द एवं संतोषीनगर रायपुर के परिजनों द्वारा दिनांक 29 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक बोरियाखुर्द रायपुर के खेल मैदान में 21 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं निःशुल्क संस्कार महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें-पुंसवन, नामकरण, मुंडन, कर्णछेदन, विद्यारंभ, दीक्षा, यज्ञोपवीत, विवाह इत्यादि विविध संस्कार निःशुल्क संपन्न होंगे इस हेतु पूर्व पंजीयन आवश्यक होगा। कार्यक्रम की रुपरेखा तथा कार्ययोजना पर चर्चा हेतु रविवार 17 नवम्बर को गायत्री प्रज्ञा पीठ संतोषी नगर में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रवासी व वरिष्ठ गायत्री परिजन उपस्थित थे। बैठक के दौरान कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्नता हेतु अस्थाई समिति बनाई गई। इस कार्यक्रम के आयोजक मण्डल में बोरियाखुर्द के जनसेवक सर्वश्री ऋषि साहू, मनहरण साहू श्रीमती कृष्णा गजेन्द्र तथा गायत्री परिवार से हरिराम साहू, हीरालाल साहू है। संरक्षक मण्डल में सर्वश्री श्याम बैस, प्रेमशंकर गौटिया, सुखदेव देवांगन, सी.पी. साहू, लच्छुराम निषाद व जितेन्द्र धुरंधर, हैं। संयोजक श्री मोहनलाल साहू तथा सह संयोजक श्री रामकृष्ण साहू व श्रीमती अनोखी निषाद है।
गायत्री परिवार रायपुर के जिला समन्वयक श्री लच्छूराम निषाद व आयोजन समिति से श्री ऋषि साहू ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिवस दिनांक 29 नवम्बर को दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे के मध्य सद्गुरुज्ञान गंगा शोभा यात्रा एवं भव्य गंगाजल कलश यात्रा, कलश स्थापना, आद्य शक्ति, युग शक्ति पर संगीत व प्रवचन, प्रसाद वितरण होगा। द्वितीय दिवस 30 नवम्बर को प्रातः 8 बजे दोपहर 2 बजे तक देव पूजन, यज्ञ का ज्ञान-विज्ञान संदेश, गायत्री महायज्ञ एवं विविध संस्कारो का निःशुल्क आयोजन तथा शाम 4 बजे शाम 6 बजे तक संगठनात्मक कार्यकर्ता गोष्ठी, नारी शक्ति सम्मेलन, गीत-संगीत, प्रज्ञा प्रवचन, नारी सशक्तिकरण पर विशेष उद्बोधन, राष्ट्र जागरण, दीप महायज्ञ होगा। कार्यक्रम के अंतीम व तृतीय दिवस दिनांक 01 दिसम्बर को प्रातः 6 बजे ध्यान साधना, प्रज्ञायोग तथा प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे गायत्री महायज्ञ, विविध संस्कार, पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण होगा। उन्होंने इस देव कार्य में क्षेत्रवासियों से सपरिवार इष्ट मित्रों सहित भागीदारिता करने की अपील की है।
प्रेषक-
लच्छुराम निषाद
जिला समन्वयक
गायत्री परिवार रायपुर छ.ग.
7974136180
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.