सरायपाली नेशनल हाईवे छुईपाली टोल नाका के पास दर्दनाक सड़क हादसा में 3 युवक की मौत
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
सरायपाली बसना में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। नेशनल हाईवे के छुईपाली टोल नाका के पास तीन बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने कुचल दिया, जिसमें तीनों की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर बसना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मार्ग कायम कर तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार तीनों युवक बसना थाना अंतर्गत गांव 1 बानीपाली,2 गिधली से रहने वाले थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे और पिकअप वाहन को ओवर टेक कर आगे निकल रहे थे इसी दौरान पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गई और बाइक सवार तीनों युवक इसकी चपेट में आ गए। फिलहाल पुलिस मामले में जुटी हुई है। तीनों युवकों की मौत मामले में परिजनों और अंचलवासी मुआवजा व न्याय की मांग कर रहे प्रदर्शन नेशनल हाईवे छुईपाली टोल प्लाजा के पास सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन नेशनल हाईवे 53 छुईपाली टोल प्लाजा के पास चक्का जाम किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.