मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शाम पूर्व मुख्यमंत्री पद्म विभूषण स्वर्गीय श्री सुंदरलाल पटवा जी की जन्म शताब्दी वर्ष पर हुए कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने 74 बंगले भोपाल में श्री सुरेंद्र पटवा विधायक के निवास पर जाकर स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा की स्व सुन्दरलाल पटवा जी की स्मृति में उनके शताब्दी वर्ष पर विभिन्न प्रकल्प संचालित किए जाएंगे। उनकी प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही सुशासन पर आधारित व्याख्यान माला और स्मारिका के प्रकाशन के कार्य भी होंगे।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने भी स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा को श्रद्धांजलि दी और उनसे जुड़े संस्मरण सुनाए।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि मंदसौर और नीमच में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ हुए हैं जिनका नामकरण स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा जी और स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार सखलेचा जी के नाम पर किया गया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.