राजनांदगांव
सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनों की ली गई तलाशी
जिले भर में दिनांक 08.11.2024 को एम.सी.पी. लगाकर रात्रि 08 से 12 बजे तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में की गई चेकिंग ।
थाना लालबाग, डोंगरगांव, घुमका, छुरिया, डोंगरगढ़, सोमनी, बागनदी एवं पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़, चिचोला पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में की गई वाहनों की चेकिंग।
सघनता व सतर्कता के साथ चेकिंग करने हेतु दिया गया था दिशा निर्देश।
कानून- व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाये रखने के लिये चलाया गया चेकिंग अभियान।
यातायात नियमों का उल्लघंटन करने वालों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आप्स श्री मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों एवं यातायात शाखा को निर्देश दिया गया है।
की अपने अपने थाना क्षेत्रों में एमसीपी लगाकर संदिग्ध लोगों पर नजर बनाये रखने और सघनता व सतर्कता के साथ वाहन चेकिंग करने व दुपहिया और चौपहिया वाहन सवारों पर नजर रखने तथा शराब, मादक पदार्थों एवं अन्य सामग्रियों पर रोकथाम करने हेतु वाहनों की चेकिंग करने तथा कानून- व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाये रखने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया था। जिसके तहत् जिले के समस्त थाना/चौकी एवं यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 08/11/2024 को रात्रि 08 से 12 बजें तक एमसीपी लगाकर आने जाने वाले संदिग्ध, वाहन, वस्तु व्यक्ति की जांच की गई। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लघंटन करने वालो के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के संबंध में जागरूक भी किया गया।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.