पखांजूर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट। मो-6268535584
महिला के साथ छेड़छाड़ कर वीडियो वायरल करने वाला आरोपी को पखांजूर पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनांक :- 11-11-2024 को प्रार्थिया ने थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक :-10-11-2024 के 19.30 बजे गोस्ट डाकुआ पिता सत्यरंजन डाकुआ निवासी p.v.03 शारदानगर के द्वारा प्रार्थिया के निजी जिंदगी में प्राइवेट कृत्य को देखना पीछा करना महिला की लज्जा की अनादर करना विडियो बनाकर लैगिंग प्रदशर्न का प्रकाशन,एकान्ता का उल्लंघन किया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 205/2024 धारा 77,78,79,बीएनएस 66(ड)67(A) आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री इंदिरा कल्याण ऐ लेसेला के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर श्री प्रशांत शुक्ला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर रवि कुमार कुजूर तथा थाना प्रभारी पखांजूर निरीक्षक लक्ष्मण केंवट के मार्गदर्शन में प्रार्थिया महिला का विडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी गोस्ट डाकुआ पिता सत्यरंजन डाकुआ उम्र 25 वर्ष निवासी p.v.03 शारदानगर थाना पखांजूर को आज दिनांक 12-11-2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक लक्ष्मण केंवट,उपनिरी तरूण कुमार मईति, उपनिरी रामचंद्र साहू,सउनि विजय कुलदीप,प्रआर 108 दाऊलाल सूर्यवंशी,आर क्र.818 तुलसी मण्डावी का योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.