क्षेत्र में नहीं थम रहा है चोरी का सिलसिला
दर्री से भागीरथी यादव की रिपोर्ट
मेन रोड के मोबाईल दुकान और सैलून में हुई चोरी
कोरबा - दर्री थाना क्षेत्र में लगातार चोरी का सिलसिला थम ही नहीं रहा है
मेंन रोड के दो दुकान में चोरों ने एक साथ चोरी की दोनों दुकानों के छत से सीट काटकर चोरी किए मोबाइल दुकान में लगे सी सी टी वी कैमरा के DVR भी ले लगे छोटे-छोटे व्यापारी हो रही चोरियों से बहुत परेशान नजर आ रहे हैं
दर्री पेट्रोलिंग पुलिस टीम क्या कर रही है जो चोर बेफिक्र होकर चोरी कर की घटना को अंजाम दे रहे हैं प्रतिदिन मेन रोड में चोरी हो रही है दर्री पुलिस लाचार दिखाई दे रही है कई लोग तो थाना जाने से भी कतरा रहे हैं क्योंकि दर्री पुलिस प्रार्थी से आवेदन तो ले लेते हैं किंतु किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करते पुलिस से लोगों का भरोसा उठते जा रहा है लोगों का कहना है थाना जाने से भी कुछ नहीं मिलेगा क्योंकि पुलिस कड़ाई से जांच नहीं करती इससे चोरों का हौसला बुलंद हो रहा है और आम आदमी परेशान हो रहे हैं
अब देखना यह है कि आज दर्री थाना में दो दुकानदार आवेदन देकर आए हैं और इसमें पुलिस किस प्रकार से कार्यवाही करती है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.