राजीव गाँधी शासकीय महाविद्यालय सिमगा में कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन किया गया
सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
राजीव गाँधी शासकीय महाविद्यालय सिमगा में जिला रोजगार कार्यालय बलौदाबाजार के तत्वाधान में एक दिवसीय कैरियर मार्गदर्शन क़ा आयोजन किया गया।जिसका मुख्य विषय भारतीय वायु सेना "हर काम देश के नाम पर आधारित है।
इस कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा अर्चना व दीप जलाकर अतिथियों द्वारा किया इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति वायु सेना के सर्जेन्ट रोहित कुमार शर्मा,राजीव खटाना भोपाल, डेंजिल डेविड काउनस्लर, डागेश्वरी साहू, हेमंत कुमार मानकर रोजगार विभाग बलौदाबाजार,यादराम साहू रायपुर तथा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजीव तिवारी उपस्थित रहे।मुख्य वक्ता सर्जेन्ट रोहित कुमार शर्मा, राजीव खटाना भोपाल,के द्वारा महाविद्यालय के छात्र छात्रों को वायु सेना की देश में महत्ता एवं भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान किया गया साथ ही छात्र छात्रों के मन में वायु सेना से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर दिया गया। वायु सेना में भर्ती हेतु आवश्यक आहर्याता के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहा. प्राध्यापक मीना मेश्राम,बीरु लाल बारगाह ,संजोगीता तिवारी,स्वेता एक्का,अर्चना कुजूर,सुनीता साकेत,विकास रात्रे अतिथि व्याख्याता हरीश साहू,आभा,आकाश सोनी,ज्योत्स्ना मजूमदार,गौतम प्रधान,संगीता साहू,सुषमा पाल,ज्योति इंदौरिया, पुनिता टंडन,रंजीत टंडन,विक्रम साहू, शेष चंद्रवंशी,टिका राम,राहुल, तुमेन्द्र साहू,व बड़ी संख्या में विभिन्न संकाय के विद्यार्थी अधिक संख्या में उपस्तिथ रहे।इस कार्यक्रम के संयोजक आशीष यादव सहायक प्राध्यापक इतिहास रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.