गायों के मौत का कौन है जिम्मेदार।
ग्रामीणों, बजरंग दल - विश्व हिंदुपरिषद में बढ़ रहा आक्रोश।
मामले में बढ़ सकता है तनाव।
CNI न्यूज़ कोटा से अविनाश मिश्रा की रिपोर्ट
कोटा -बिलासपुर जिले के हमेशा सुर्खियों में रहने वाले छतौना ग्राम पंचायत से बड़ी खबर आ रही है सूत्रों के माने तो गौ हत्या का है मामला, गांव के ही जनप्रतिनिधि के माध्यम से गौ वंश की रक्षा के लिए लोगों से पैसे उगाही का भी है मामला, सूत्रों का कहना है की उपसरपंच प्रतिनिधि के द्वारा ग्रामीणों से आवारा लावारिश गौ वंशीय पशुओं को बंधेज कर रखे जाने के एवज में प्रति घर 50 रूपये की राशि की उगाही की गई।
जिसके बाद एक बाड़े में बंद कर गौ वंशीय पशुओं को रखा गया, जहां उचित देख रेख चारा दाना व पानी के आभाव में गायों की मौत होने की बात कही जा रही है, गायों को गांव के बीच बने बाड़े में रखा गया है जहाँ पशुओं के मृत शरीर यहाँ वहाँ लावारिश हालत में पड़े हुए हैं बदबू फ़ैल रहा है और कुत्ते नोच रहे हैं कुछ बाहर पड़े हैं,
ग्रामीणों में मामले को लेकर रोष व्याप्त है संबंधितो के खिलाफ एफ आई आर करने की तैयारी में हैं ग्रामीण. वहीं विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की ओर से मामले को लेकर बड़ी तैयारी की जा रही है ग्रामीणों का कहना है की दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही होनी चाहिए अन्यथा हम आंदोलन करेंगे।
बता दे छतौना एक शिक्षित पंचायत के श्रेणी में आता है जहां से बड़े बड़े विभागीय अधिकारी भी हैं और ऊंचे पदों पर आसीन जनप्रतिनिधि भी हैं फिर भी बहुत से ऐसे मामलों पर कार्यवाही क्यों नहीं होती यह भी शंका पैदा करता है पूर्व में भी बड़ी मशक्क्त के बाद राशन गड़बड़ी के मामले में एफ आई आर हुआ था।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.