दुर्घटना में घायल व्यक्ति विक्रांत सिंह की पहल से पहुँचा अस्पताल
विक्रांत सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल और कहा कोई भी यदि इस तरह की दुर्घटना हो जाती है तो तत्काल अस्पताल व संबंधित थाने में सूचना देना चाहिए व घायल की मदद करना चाहिए
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन
खैरागढ़ - राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह साल्हेवारा से वापस खैरागढ़ आ रहे थे जहां छुईखदान कालेज के पास कुत्ते से टकराकर बाइक सवार व्यक्ति सड़क पर पड़ा हुआ था उसे देखकर श्री सिंह ने अपनी गाड़ी रुकवाई व घायल व्यक्ति के पास जाकर स्थिति से अवगत होकर एम्बुलेंस को काल किया लेकिन सरकारी एम्बुलेंस कही दूसरी जगह मरीज को छोड़ने की बात पर छुईखदान थानेदार को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दिया जिस पर थानेदार ने तत्काल थाने की गाड़ी भेजी व घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाया जानकारी अनुसार घायल व्यक्ति गातापार पाटा का है जो अपनी बाईक से जा रहा था वही कुत्ते के अचानक आ जाने से यह घटना घटी, वही दूसरी ओर श्री सिंह के रुकने से आसपास के लोग वहां आये जिन्हें श्री सिंह ने कहा कि कोई भी यदि इस तरह की दुर्घटना हो जाती है तो तत्काल अस्पताल व सम्बंधित थाने में सूचना देना चाहिए व घायल की मदद करना चाहिए श्री सिंह ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार है व पुलिस प्रशासन सदैव आमजनता के हित को लेकर काम कर रही है।फिलहाल समय पर घायल व्यक्ति को छुईखदान के अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, भाजपा जिला संयोजक टीके चन्देल भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.