अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 अंतर्राजीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
पुलिस को चकमा देने के लिए गाड़ी में कपास बीज भरकर ड्राइवर सीट के पीछे गुप्त चैंबर बना ,कर रहे थे गांजा की तस्करी।पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर के द्वारा महासमुंद जिले में एवं Anti Narcotics Task Force टीम कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके साथ ही परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने निर्देशित किया गया था
दिनांक 25.12.24 को पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज के माध्यम से पिन पॉइंट सूचना मिला कि एक सफेद रंग का 14 चक्का ट्रक रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 94 T 4673 में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर उड़ीसा से महासमुंद की ओर आ रहा है,कि उक्त सूचना पर Anti Narcotics Task Force की टीम व पुलिस की टीम के द्वारा ग्राम सिरपुर नाका उड़ीसा बॉर्डर के पास नाकाबंदी कर उक्त वाहन को घेराबंदी कर रोका गया। वाहन में 02 व्यक्ति सवार थे जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) बलबीर कुशवाहा पिता देवीलाल कुशवाहा उम्र 35 वर्ष साकिन मुरेरा थाना सोनगीर जिला दतिया (म प्र ) (2) अखलेश अहिरवार पिता हरदास उम्र 30 वर्ष साकिन राजापुर थाना उन्नाव जिला दतिया (म प्र ) का होना बताये। जिससे ओड़िशा से आने का कारण व वाहन में क्या रखे हो पूछे जाने पर वाहन मे कपास का बीज लेकर ओड़िशा से राजस्थान जाना बताया और पूछताछ करने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगे जवाबो में भिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ एवं वाहन की तलाशी ली गई ।वाहन मे कपास का बीज को खाली कराया गया लेकिन ट्रक में कुछ भी नहीं मिला।
सूचना पिन पॉइंट थी ,इसलिए ट्रक की फिर से बारीकी से चेकिंग की गई । केबिन को चेक करने पर ड्राइवर के सीट के पीछे गुप्त चैम्बर बना हुआ मिला ,जिसमे 158 पैकेट रखा हुआ था जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपियों के कब्जे से 158 पैकेट भूरे रंग के टेप से टैपिंग किया हुआ कुल 164 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 32, लाख 80,हजार रूपये जप्त किया गया। आरोपियों द्वारा अवैध रूप से गांजा परिवहन करते पाए जाने से थाना बलौदा में अपराध/धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.