बसना बजरंग दल का शौर्य पथ संचलन कार्यक्रम संपन्न
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना प्रखंड में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का शौर्य पथ संचलन कार्यक्रम संपन्न हुआ ,इस कार्यक्रम में लगभग 400 बजरंगियों ने शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया, कार्यक्रम में पूरे बसना प्रखंड से बजरंगियों का आगमन हुआ था साथ ही प्रांत संगठन मंत्री नंददास जी, विभाग संगठन मंत्री चंद्रेश सोनाने जी, व जिला, प्रखंड,खंड एवं ग्राम के समस्त दायित्ववान कार्यकर्ता शामिल होकर शौर्य दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाया, कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, प्रांत संगठन मंत्री के उद्बोधन के पश्चात बजरंग दल का प्रार्थना हुआ, उसके पश्चात पथ संचलन प्रारंभ हुआ, जो की पूरे बसना नगर में अस्त्र-शस्त्र व प्रभु श्री राम और भारत माता के रथ के साथ, प्रभु श्री राम के जयकारा के साथ पूर्ण हुआ, पूरे बसना में बजरंगीयों का नगर वासियों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किए , कार्यक्रम में साज ,सज्जा व स्वल्पाहार की व्यवस्था का दायित्व दुर्गा वाहिनी व मातृ शक्ति के बहनों के द्वारा किया गया, मारवाड़ी युवा मंच बसना की ओर से स्वल्पाहार का व्यवस्था रहा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से मारवाड़ी युवा मंच को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं शुभकामनाएं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.