रुद्रा स्पोर्ट्स मैदान बंसुला में चल रहा ड्यूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
रुद्रा स्पोर्ट्स मैदान बंसुला में छापरदेव क्रिकेट क्लब गढ़पटनी (बन्सुला) के तत्वाधान में ड्यूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जो दिनांक 21 दिसम्बर से 30 दिसंबर तक चलेगा। आज क्रिकेट प्रतियोगिता में भाजपा मंडल महामंत्री और बंसुला सरपंच प्रतिनिधि जन्म जय साव और भाजपा मंडल मंत्री नरेंद्र यादव अपने साथियों के साथ पहुंचे। प्रतियोगिता में धानापाली और बसना के खिलाड़ियों से परिचय हुआ। भाजपा महामंत्री जन्म जय साव ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए स्वस्थ खेल को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया। भाजपा मंत्री नरेंद्र यादव जी ने जीवन में खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल से शारीरिक विकास के साथ ही साथ मानसिक विकास होता है। गढ़पटनी से जितेंद्र निषाद जी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में क्षेत्र के 18 टीम भाग ले रहे हैं। जन्म जय साव ने इस टूर्नामेंट के सफलता के लिए जितेंद्र निषाद जी का अभिवादन किया। इस टूर्नामेंट में छापरदेव क्रिकेट क्लब गढ़पटनी के खिलाड़ियों सुखसागर पटेल, विष्णु पटेल, राकेश सोनी, भावेश केवट, सचिव शर्मा, कीर्तन चौहान, देवेंद्र साव, कमलेश साव, आर्यन यादव, खीरसागर सोनी, राजू निषाद, नरेंद्र डडसेना एवं अन्य साथियों का सहयोग मिल रहा है।आयोजनकार्यक्रम में हर्ष अग्रवाल जी, योगेश साव जी, कन्हैया साव जी, रामेश्वर सोनी जी सहित अंपायर जयंत नर्मदा, गोपीलाल चौहान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.