अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
पिथौरा/ समीपस्थ ग्राम नयापारा खुर्द के गुलमोहर कॉलोनी में छोटे छोटे बच्चों का बहुत ही सुंदर 'अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता' का आयोजन संपन्न हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी साहित्यकार प्रवीण 'प्रवाह' थे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व तेज गेंदबाज प्रोफेसर शिव गोपाल रात्रे थे। श्री प्रवीण 'प्रवाह' एवं श्री रात्रे ने उद्बोधन के दौरान अपने बचपन के क्रिकेट संस्मरणों को दर्शकों और खिलाड़ियों के बीच साझा किया। इस अवसर पर मंच पर श्री गयादीन प्रजापति एवं छबिलाल सिंहा सहित अनेक वरिष्ठ जन उपस्थित थे। प्रतियोगिता का फाइनल मैच नयापारा खुर्द और सारईटार के बीच खेला गया। जिसमें सरईटार ने नयापारा खुर्द को परास्त कर फाइनल विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच,मैन ऑफ द सीरीज , एवं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार सरईटार के चमन पटेल को मिला। टुर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज गनपत पटेल रहे। टूर्नामेंट अंपायर की भूमिका चंदर साहू, लेखरंजन पटेल, भीमेश रात्रे, एवं राजू पटेल ने निभाई। कमेंट्रेटर के रूप में डॉ. वीरेंद्र प्रजापति एवं प्रोफेसर पटेल का योगदान सराहनीय रहा। इस प्रतियोगिता में नयापारा खुर्द और सरईटार के अलावा पिथौरा क्रिकेट अकादमी की टीमों सहित अन्य टीमों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता की विशेष बात यह रही कि इसके आयोजन में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजन समिति में प्रमुख रूप से डॉ. वीरेंद्र प्रजापति, दिनेश नायक, अविनाश मित्तल, श्री पांडे जी, सुशील ओगरे , छन्नू साहू ,उमेन्द्र साहू,श्रीमती कनक, नायक, श्रीमती अंजू प्रजापति ,श्रीमति शिप्रा पांडे ने उत्साह के साथ प्रतियोगिता के आयोजन में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम का उदघाटन जहाँ महिला अतिथियों के द्वारा किया गया एवं समापन पुरुष अतिथियों द्वारा किया गया। यह अभिनव प्रयोग सराहनीय रहा ।
अंचल के युवा क्रिकेट खिलाडी राजू पटेल, सुनील यादव, भीमू रात्रे, विजय गौतम,लेखरंजन पटेल का योगदान भी सराहनीय रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.