8 दिसंबर को आयोजित होगा साहू समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन,
*सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट*
बलौदाबाजार। जिला साहू संघ बलौदाबाजार ने समाज के युवाओं और उनके अभिभावकों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया है। यह कार्यक्रम 8 दिसंबर को बलौदाबाजार में व्यापक स्तर पर आयोजित होगा। इस मंच के माध्यम से विवाह योग्य युवक-युवतियों और उनके परिवारों को आपसी परिचय का अवसर मिलेगा, जिससे विवाह संबंधी निर्णय सरल और समयबद्ध हो सकेगा।आवश्यक जानकारी पंजीयन के लिए युवक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और युवती की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। विधवा, विधुर, और तलाकशुदा भी निशुल्क पंजीयन करा सकते हैं। बायोडाटा और पंजीयन शुल्क व्हाट्सएप के माध्यम से जमा किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए दामाखेड़ा परिक्षेत्र अध्यक्ष हेमलाल साहू (मो.7898927010) से संपर्क करें।
सम्मेलन से विवाह की प्रक्रिया होगी आसान हेमलाल साहू जिला बलौदाबाजार के सिमगा ग्रामीण परिक्षेत्र दामाखेड़ा के अध्यक्ष साहू ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन समाज के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। इससे विवाह योग्य युवक-युवतियों और उनके परिवारों को एक ही स्थान पर मिलने का अवसर मिलता है। उन्होंने सभी सामाजिक पदाधिकारियों और अभिभावकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक पंजीयन कराकर इस सम्मेलन का लाभ उठाएं। साहू समाज के युवाओं को मिलेगा बेहतर मंच, परिचय सम्मेलन में जरूर आएं सम्मेलन को सफल बनाने के लिए धर्मनगर दामाखेड़ा परिक्षेत्र अध्यक्ष हेमलाल साहू ने समाज के सभी सदस्यों से इसमें भाग लेने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.