खैरागढ़ जनपद पंचायत में आयोजित हुई बीमा सखी कार्यशाला
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन
कलेक्टर श्री चन्द्रकांत वर्मा के निर्देशन में बीमा सखी पाॅलिसी के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला जनपद पंचायत खैरागढ़ में आयोजित की गई। उक्त कार्यशाला में एलआईसी कार्यालय राजनांदगांव के अधिकारी श्री प्रशांत श्रीवास्तव द्वारा बीमा सखी के चयन प्रक्रिया, बीमा सखी के कार्य तथा उन्हें मिलने वाले मानदेय के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी। भारत सरकार द्वारा प्रायोजित बीमा सखी योजना में ग्रामीण क्षेत्र की स्व-सहायता समूह की महिलाओं को बीमा सखी के रूप में चयनित करने का कार्य किया जा रहा है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को उद्यमी के रूप में विकसित करना हैं एवं चयनित बीमा सखी के माध्यम से सभी ग्रामीण परिवारों को बीमा योजनाओं से जोड़कर आर्थिक सुरक्षा प्रदान किया जाना है। बीमा सखी के चयन, प्रशिक्षण एवं कार्य मूल्यांकन हेतु भारत सरकार द्वारा एलआईसी कंपनी को नोडल एजेंसी के रूप में जिम्मेदारी सौपी गयी है। बीमा सखी 03 वर्ष तक मानदेय का प्रावधान किया गया है। जिसमें प्रथम वर्ष 7000 रूपये एवं द्वितीय वर्ष 6000 रूपये एवं तृतीय वर्ष 5000 रूपये प्रति माह कार्य के मूल्यांकन आधार पर मानदेय प्रदान किया जाएगा। मानदेय के अतिरिक्त बीमा सखी के द्वारा किये जाने वाले बीमा कार्य पर भी अतिरिक्त कमीशन का प्रावधान है। 03 वर्ष के पश्चात् मानदेय के स्थान पर कमीशन मिलेगा। उक्त कार्यशाला में एनआरएलएम योजना के लगभग 70 सक्रिय महिलाएं उपस्थित हुए। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनआरएलएम श्री उमेश कुमार तिवारी, बीपीएम श्री दीनानाथ लील्लारे, एनआरएलएम जनपद पंचायत खैरागढ़ एवं तकनीकी संस्था प्रदान के अधिकारी भी शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.