जिला सिवनी मध्यप्रदेश
घर के बरामदे में हो रहा था ५२ पत्तो का खेल ,नगदी मिले १७८०० रूपये और तीन मोबाईल
सी एन आई न्यूज सिवनी – दिनांक 30/12/2024 पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील कुमार मेहता के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी जी.डी.शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमति पूजा पांडे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. श्रीचंद मरावी व्दारा थाना क्षेत्र मे तत्परता से कार्यवाही की जा रही है ।दिनाँक 29. दिसम्बर.24 को शाम करीबन 18.50 बजे थाना बंडोल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम औरिया रैयत में राजकुमार बंजारा के मकान के बरांमदा में कुछ लोग ताश पत्तो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर हार जीत जुँआ मन्ना का खेल खेल रहे है कि सूचना पर थाना प्रभारी बंडोल उनि श्री चंद मरावी के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये टीम के साथ ग्राम औरिया रैयत जाकर राजकुमार बंजारा के मकान के बरांमदा में दबीश दिये जो पुलिस को देखकर मौके से जुआङियान भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे घेराबंदी कर धर दबोचा गया, जिसमे चार जुआङियान पकडे गये जिसमें आरोपी सजनलाल पिता मनबोध बंजारा उम्र 35 साल निवासी औरिया रैयत , राजा उर्फ मंटू पिता माखन बंजारा उम्र 27 साल निवासी चारगांव ,संजू पिता घनश्याम बंजारा उम्र 26 साल निवासी चारगांव , मेहतराम पिता पूनाराम बंजारा उम्र 43 साल निवासी चारगांव थाना बंडोल जिनके फड व पास से ताश के 52 पत्ते व नगदी 17800 /- रूपये, तीन नग एनड्रायड मोबाईल, एक प्लास्टिक की फट्टी सहित कुल मशरूका 47950/- रूपये (सैंतालीस हजार नौ सौ पचास रूपये) को जप्त कर शील बंद कर कब्जा पुलिस मे लिया गया एवं धारा 13 जुंआ एक्ट की कार्यवाही की गई । जप्ती:- नगदी 17800/- रुपये, तीन नग एनड्रायड मोबाईल कीमती 30000/- रुपये, एक प्लास्टिक की फट्टी एवं 52ताश के पत्ते कुल जप्ती 47950/- रुपये जप्त किये गए इस मामले में प्रभारी उनि श्रीचंद मरावी, कार्य सउनि जसवंतसिंह ठाकुर, कार्य. सउनि अशोक सेन, कार्य. प्र.आर.69 अमर उईके, आर. 196 राहुल कुशवाहा, आर. 834 सतेन्द्र चंद्रवंशी, आर. 539 सतीश पाल, सैनिक 92 रामदास बंजारा का योगदान सराहनीय रहा।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.