लोकेशन -गंज बासौदा विदिशा मध्यप्रदेश।
पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के भरोसे पर उतर रहे योगेंद्र सिंह परमार मिली बड़ी सफलता
शहर थाना टीआई योगेंद्र सिंह परमार की टीम ने किया बड़ा खुलासा कहा शहर को नशा मुक्त बनाएंगे पूर्व में भी योगेंद्र परमार जब Si थे करीब डेढ़ साल पहले भी 18 चोरिया और दो लूट मैं बड़ी कामयाबी हासिल की थी वही प्रेस वार्ता में बताया कि अंतरराष्ट्रीय गांजा तस्कर 8 किलोग्राम गांजा जप्त किया
,
मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो आदमी जिनमें से एक ने ब्राउन रंग की जैकेट और नीली पैंट पहने है तथा दुसरा सफेद शर्ट और भूरे रंग की शर्ट पहने है दोनो मादक पदार्थ गांजा रेल्वे स्टेशन बासौदा से पटरी पटरी हरदूखेड़ी फाटक तरफ आने वाले हैं। यदि उन्हे तत्काल पकड़ लिया जाये तो सफलता मिल सकती है। मुखबिर सूचना पर तत्काल टीम द्वारा हरदूखेड़ी फाटक पहुंचे जहां कुछ स्टाफ को रेल्वे पटरी के पास कलारी की तरफ एवं कुछ स्टाफ को हरदूखेड़ी अंडरब्रिज के पास छिप कर नाका बंदी किया गया तभी रेल्वे स्टेशन गंज बासौदा तरफ से रेल्वे पटरी होते हुये बंद पड़े हरदूखेड़ी फाटक रोड से आते हुये दो व्यक्ति मुखबीर के बताये हुलीया के कपड़े पहने हाथ में थैला लिये अंडरब्रिज तरफ आते दिखे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा एवं दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो अपना नाम रंजीत दिगल पिता जसवंत दिगल उम्र 40 साल निवासी ग्राम गुदाड़ी थाना खजुरीवाड़ा जिला फूलवाड़ी उड़ीसा एवं सोनू पंथी पिता बिसन लाल पंथी उम्र 30 साल निवासी ग्राम एचदा थाना नटेरन जिला विदिशा हाल पता किराये का मकान इदगाह रोड थाना देहात बासौदा का बताया। आरोपी गणों के कब्जे से करीबन 08 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 1,80,000/- रुपये का जप्त किया गया। आरोपी गणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 969/2024 धारा 8/20,NDPS एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गांजे लाने के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी गणों के आपराधिक रिकार्ड की जानकारी ली जा रही है। आरोपी - रंजीत दिगल पिता जसवंत दिगल उम्र 40 साल निवासी ग्राम गुदाड़ी थाना खजुरीवाड़ा जिला फूलवाड़ी उड़ीसा
. सोनू पंथी पिता बिसन लाल पंथी उम्र 30 साल निवासी ग्राम एचदा थाना नटेरन जिला विदिशा हाल पता किराये का मकान इदगाह रोड थाना देहात बासौदा
सराहनीय भूमिकाः-टीआई योगेन्द्र सिंह परमार, राधेश्याम यादव, जय कुमार सिंह, विनिता छिब्बर, भूपेन्द्र चौबे, राकेश रावत, सतेन्द्र तोमर, सरमन साहू, आजाद सिंह, नीरज हजारी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.