Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, December 31, 2024

ग्राम टुनड्री जिला सारंगढ़ बिलाईगढ निवासी मानिकपुरी पनिका समाज के विलक्षण प्रतिभा संपन्न

 ग्राम टुनड्री जिला सारंगढ़ बिलाईगढ निवासी मानिकपुरी पनिका समाज के विलक्षण प्रतिभा संपन्न




छत्तीसगढ।  युवा इंजीनियर चिरंजीव परमेश्वर दास (परम) व उनकी प्रिय सौभाग्यवती धर्मपत्नी श्रीमती डॉ,मंजूलता की प्रिय स्नेहिल लाडली बिटिया अक्षिता महंत का द्वितीय जन्मोत्सव का भव्य आनंदोत्सव दादा-दादी, नाना-नानी सहित समस्त परिजनों स्नेही जनों व समाज के विशिष्ट जनों के साथ प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ,ललित कुमार मानिकपुरी जी की गरिमामयी उपस्थिति में पूर्ण हर्षोल्लास एवं धूमधाम से  मसाल ढाबा  फेमिली रेस्टोरेंट चांपा में ऐदिनांक 17 दिसंबर 2024 को संपन्न। जहां सर्व उपस्थित जनों ने बिटिया के हाथों केक काटकर उपहार भेंट कर उन्हें दी चुम्मा प्यार सहित श्री सदगुरू कबीर साहेब से अनंत शुभकामनाओं के साथ सुदीर्घ यशस्वी जीवन की अप्रतिम हार्दिक बधाईयां




विगत दिनांक 17 दिसंबर 2024 को चांपा नगर स्थित मसाल ढाबा  फेमिली रेस्टोरेंट में आयोजित भव्य आनंदोत्सव का कार्यक्रम ग्राम टुंड्री,बिलाईगढ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ निवासी मानिकपुरी पनिका समाज के लोकप्रिय प्रतिष्ठित परिवार के होनहार युवा इंजीनियर श्री परमेश्वर दास एवं उनकी विलक्षण प्रतिभा की धनी सौभाग्यवती धर्मपत्नी श्रीमती डॉ मंजू लता महंत की प्रिय स्नेहिल लाडली बिटिया अक्षिता के द्वितीय जन्म दिवस का रहा। जहां बिटिया के पवित्र शुभ जन्म दिवस पर उनके पूज्य पूज्यनीय दादा-दादी,श्री सरजू दास मानिकपुरी संग सौभाग्यवती श्रीमती कमला देवी मानिकपुरी व नाना-नानी श्री लाल दास महंत संग उनकी सहभागिनी श्रीमती भामा देवी के साथ विभिन्न जिलो व क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पधारे समाज के विशिष्ट जनों,इष्ट मित्रों शुभचिंतकों,गणमान्य नागरिकों  के साथ परिवार के प्रमुख  सदस्यो यथा श्री लगन दास महंत संग श्रीमती रामा देवी,नाना-नानी सपरिवार,व लोकप्रिय पत्रकार श्री फिरत दास महंत सपत्नीक, एवं मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ,ललित कुमार मानिकपुरी आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। उक्तावसर पर सर्व उपस्थित जनों ने सुमधुर गीत संगीत के मध्य विश्व वंदनीय श्री सदगुरु कबीर साहेब के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना पश्चात नन्ही लाडली बिटिया अक्षिता के मस्तक पर चंदन का टीका सहित उनका आरती उतारकर,उपहार प्रदान कर व उनके हाथो केक कटवाकर उन्हें चुम्मा प्यार देते हुए श्री सदगुरू कबीर साहेब से उनके हंसते मुस्कुराते,खेलते,खिलखिलाते सुदीर्घ यशस्वी जीवन की अनंत शुभकामनाओं के साथ अप्रतिम स्नेहिल बधाई दी। इस पवित्र शुभ अवसर पर समस्त महानुभावों ने हर्ष एवं उल्लास से लबोरेज शांति सद्भाव समता एकता प्रेम व भाईचारा के सुखद वातावरण में जन्मोत्सव कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए लजीज भोजन का लुत्फ भी उठाया तदोपरांत वे अपने गंतव्य को प्रस्थित हुए।

साभार:-प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad